
मड़ावरा-ललितपुर।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर के निर्देशन एवं वन क्षेत्राधिकारी मड़ावरा अशोक कुमार यादव के मार्गदर्शन में वन विभाग मड़ावरा द्वारा वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह अंतर्गत जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड मडावरा की ग्राम पंचायत जलन्धर के सामुदायिक पंचायत भवन में वन दरोगा हल्कूराम कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया। जन जागरूकता गोष्ठी कार्यक्रम में वन दरोगा हल्कूराम कुशवाहा द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को वन्य जीव सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने आमजन को हरितिमा बढ़ाने के साथ ही वनाग्नि की घटनाओं पर नजर रखने के लिए भी प्रेरित किया। अभियान के साथ ही वनाग्नि की घटनाओं को भी न्यूनतम करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। गर्मियों में वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं न हों, सुरक्षा माह में इसके लिए भी आमजन को जागरूक किया। आमजन को बताया कि जंगलों या वन क्षेत्र में आग की छोटी से छोटी घटनाओं की जानकारी रेंज कार्यालय मड़ावरा को दें जिससे कि जिससे घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। आमजन को हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी। ग्रामीणों को वन एवं वन्य जीव सुरक्षा एबं प्रकृति की सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया एवं वन व प्रकृति से होने वाले लाभ को बताया गया।
इस दौरान वन दरोगा मुन्नीलाल पाठक, महेन्द्र कुमार खुशीराम, अनुज वन रक्षक, महेंद्र कुमार ग्राम प्रधान जलंधर, चन्द्रभान सिंह, प्रताप सिह समेत ग्रामबासी मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand