ग्राम पंचायत पिसनारी की होगी निष्पक्ष जांच — कमिश्नर महोदय झांसी

मड़ावरा – तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पिसनारी निवासी वीरेंद्र सिंह गौर ने कमिश्नर झांसी को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है। कि ग्राम पंचायत पिसनारी की आंगनबाड़ी केंद्र का हैण्ड पम्प तीन साल से खराब पड़ा है इसी वजह से वहां पर पानी की सुविधा नहीं हो पा रही है और सहारिया बस्ती में बहुत से लोगों के जांब कार्ड बने हुए हैं और उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है और ग्राम पंचायत पिसनारी में शहीद चरन सिंह सरोवर बांध भी बनाया गया है लेकिन बह भी अधूरा पड़ा हुआ है जिसकी केवल जीना और बोर्ड बनाया गया है और हनुमान जी मंदिर के पास कुआं है जिसकी केवल छाप और पलिस्तर कराया गया है जबकि उसका भुगतान दो लाख रुपए तक का हों चुका है और ग्राम पंचायत की साफ सफाई का भी भुगतान किया गया है लेकिन अभी तक कोई साफ सफाई नहीं हुई है न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी अभी तक जांच करने गया है सम्पूर्ण समाधान दिवस में कमिश्नर महोदय को शिकायती पत्र देते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है और साथ ही अवगत कराया कि पंचायत में पिछले वर्षो के आवास बनाए गए थे वह भी अधूरे पड़े हुए हैं किस वजह से नहीं अभी तक बनाए गए हैं और पंचायत में कचडे के कुछ गड्डे बनाए गए हैं उनको अभी तक खुला छोड़ दिया गया है जो व्यक्ति कभी मनरेगा का काम करने नहीं गया है उसके खातों में पैसे डाले जा रहे हैं जिसकी निष्पक्ष जांच करवाने की शिकायत की है
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand