मडावराललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

*आचार्य श्री विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा में किया गया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान*

मड़ावरा : आचार्य श्री विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा-2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम विद्यालय समिति के सदस्यों एवं प्रधानाचार्य द्वारा सरस्वती पूजन एवं आचार्य श्री के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

इसके पश्चात सभी छात्राओं को तिलक एवं माल्यार्पण करके शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया विद्यालय में आयुषी पटेल ने 90% अंक के साथ प्रथम, खुशी रावत तथा सलिल नामदेव 89% के साथ द्वितीय, गौरी राजा ने 88.83% अंक के साथ तृतीय माही राजा तथा रमेश कुशवाहा ने 88% अंक के साथ चतुर्थ, राधिका सेन ने 85.83% के साथ पंचम, खुशी लक्षकार ने 85.66% के साथ षष्ठम, कृष्णा कुमारी ने 85.33% के साथ सप्तम, प्रांजल असाटी ने 84.50 प्रतिशत के साथ अष्टम, राजवीर सिंह ने 84.16 प्रतिशत के साथ नवम, तथा अभिषेक ने 83.33 प्रतिशत अंक के साथ दशम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद जैन, कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार जैन, प्रधानाचार्य श्री चक्रेश कुमार जैन, श्री रमेश चंद्र जैन, श्री सुधेश कुमार खरे, श्री रोहित कुमार सोनी, श्री बद्री सिंह,श्री कुंवर नरेश, कु.पूर्णिमा जैन,कु.अनुष्का सिंह, कु. मुस्कान,श्री अमर सिंह, श्री रवि राजा, श्री गोरेलाल कुशवाहा श्री जालम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन रोहित कुमार सोनी द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button