दुर्घटनामडावराललितपुर

मिक्सर मशीन से टकराया ट्रक, आग लगने से चालक और भाई की मौत ललितपुर के मड़ावरा निवासी हैं दोनों भाई

पड़री मिर्जापुर । वाराणसी-मिर्जापुर हाईवे पर गुरखुली नदी के पुल पर बृहस्पतिवार की रात सड़क मरम्मत के दौरान लोहे की चद्दर लदा ट्रक मिक्शर मशीन से टकरा गया। टक्कर होने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में फंसा चालक और उसका भाई झुलस गया। पुलिस ने दोनों को बाहर निकला और पीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। चालक के भाई को ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर से बीएचयू अस्पताल भेला गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
ललितपुर जिले के मडाबरा निवासी सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा (34) अपने छोटे भाई पवन विश्वकर्मा (30) के साथ बोकारो से ट्रक पर लोहे का चादर लादकर जबलपुर जा रहा था। पड़री थाना क्षेत्र के गुरखुली गांव के पास पुल पर सड़क मरम्मत के लिए रखी मिक्शर मशीन से तेज रफ्तार ट्रक टकरा गया। इससे ट्रक में आग लग गई। वहीं, दोनों भाई ट्रक की केबिन में फंस गए।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पड़री दयाशंकर ओझा ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और केबिन में फंसे पवन को बाहर निकाला। इसके बाद केबिन में दूसरी ओर फंसे बड़े भाई सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा को निकालकर दोनों को पीएचसी पहुंचाया गया। डाक्टर ने सुरेंद्र कुमार मृत घोषित कर दिया। वहीं, पवन को ट्रामा सेंंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर बीएचयू भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
उधर हादसे के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष पड़री दयाशंकर ओझा ने बताया कि ट्रक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है। उसका भाई गंभीर रूप से झुलसा है। ट्राॅमा सेंटर बीएचयू में उसका इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों को दूरभाष से सूचना दे दी गई है।
क्या कहना है ग्रामीणों का
लापरवाही से हुआ हादसा
पड़री गांव के ग्रामीणों की बात माने तो सड़क की मरम्मत करा रही डीबीएल कंपनी ने यातायात संकेत और मार्ग अवरोधक नहीं लगाया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है । अगर संकेतक लगा होता तो हादसा को रोका जा सकता था।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button