मडावराललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रा माही यादव एवं कक्षा 5 उत्तीर्ण सभी छात्र/छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय पिपरट में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह और नवोदय में चयनित छात्रा को बधाई दी गई।
साथ में ही कक्षा 1 में एडमिशन लेने वाले छात्रों नव प्रवेशोत्सव भी मनाया गया,,।।
कक्षा 5 उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं में हरिओम , माही यादव को प्रथम पुरस्कार दिया गया, कक्षा 1 में महिमा यादव,कक्षा 2 में अंशिका,कक्षा 3 में रेशमा, कक्षा 4 में यशपाल , उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरट से कक्षा 6 में प्रार्थना , कक्षा 7 में कृष्णगोपाल ,कक्षा 8 में बलराम को पुरस्कार दिया गया।।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत ने कहा सतत प्रयास और कठिन परिश्रम से निश्चित ही सफलता मिलती है, उन्होंने विद्यालय में वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया। वरिष्ट अध्यापक अनूप दुबे ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की सहभागिता के आधार पर श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुष्पेंद्र यादव ने सफल बच्चों को शुभाशीष देते हुए कहा कि बच्चे जीवन में अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर उसके अनुरूप परिश्रम कर सफलता प्राप्त करते हैं। संजय वर्मा ने कहा जीवन में पढ़ने के साथ-साथ खेल और व्यायाम का विशेष महत्त्व हैऔर परिश्रम का फल मीठा होता है।विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र यादव एवं वरिष्ठ शिक्षक अनूप कुमार दुबे,खण्ड प्रेरक विजय दुबे नोडल संकुल मड़ावरा हरिशंकर सोनी, शिक्षक संकुल प्रकाश साहू , रामसहाय साहू, शिक्षक संजय वर्मा, दीपक अहिरवार , कपिलपाल , संजू अहिरवार , सुरेन्द्र सिंह, राहुल लखेरे , आदि रहे,, संचालन शिक्षक मनीष यादव ने किया , आभार संजय वर्मा द्वारा किया गया।।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button