मडावराललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा
*गिदवाहा में स्कूल चलो अभियान 2025-26 के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम सम्पन्न*

मड़ावरा : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत दल के द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम संकुल गिदवाहा ब्लॉक मड़ावरा जिला ललितपुर उ.प्र. में आयोजित किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा डीबीटी योजना, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, दिव्यांग शिक्षा,छात्र उपस्थिति, समर्थ कार्यक्रम,आउट आफ स्कूल बच्चों की शिक्षा पर विभिन्न नाटक एवं गीत के माध्यम से गिदवाहा के समस्त ग्रामबासियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान गिदवाहा, पूरनलाल नोडल संकुल गिदवाहा, बालेन्द्र सिंह संकुल शिक्षक, जगदीश प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार जैन, हरपाल सिंह, मनोज कुमार राय, राजेश कुमार, गंगाबाई एवं समस्त ग्रामबासी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand