मडावराललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

उ. प्रा. वि. तरावली में “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का भव्य हुआ आयोजन * सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ का किया गया आयोजन

मड़ावरा ललितपुर।
ललितपुर जनपद अंर्तगत ब्लॉक मड़ावरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय तरावली में “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू गुप्ता ने रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश रावत एवं प्रधान प्रतिनिधि तरावली संजय बुंदेला रहे।

कार्यक्रम की शुरुवात स्कूल चलो अभियान रैली के साथ की गई, जिसमें ग्रामवासियों, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके उपरांत प्रातः 9 बजे हनुमान जयंती के अवसर पर सामूहिक सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आरती के बाद समस्त उपस्थितजनों को प्रसाद वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर छात्राओं नेहा, पूर्वी एवं सुमन ने किया। दीप प्रज्वलन कर गायत्री माता, सरस्वती माता एवं हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की छात्राओं पूर्वी व नेहा द्वारा राधा-कृष्ण रूप में प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। प्रतियोगिताओं में अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 6 अंशिका (प्रथम), आरुषि (द्वितीय), राधिका (तृतीय), कक्षा 7 हर्षिता (प्रथम), ऋषिका (द्वितीय), रोहिणी (तृतीय)
कक्षा 8 पूर्वी (प्रथम), अंकित द्वितीय व ज्योति (तृतीय)।विद्यालय स्तर पर संपूर्ण कार्यों में दक्षता के लिए छात्र लव (प्रथम), आकाश (द्वितीय)
छात्रा आरुषि (प्रथम), वर्षा (द्वितीय) को भी सम्मानित किया गया।
कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को विदाई एवं उपहार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
मुख्य अतिथि श्याम बिहारी गुप्ता ने उपस्थित ग्रामवासियों व विद्यार्थियों को जैविक खेती, गोबर गैस प्लांट और देसी खाद के प्रयोग से खेती को उन्नत बनाने के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर व गोमूत्र का अधिकतम उपयोग कर रासायनिक मुक्त खेती को अपनाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर विशेष रूप से मुकेश पाल, दीपेंद्र राजपूत, भारत राजपूत, चरण सिंह राजपूत, गिन्नी राजा, सत्येंद्र बुंदेला, अतिशय जैन, लखन कुशवाहा, रामजी खारिया, नीलम सारंगी, नीतू गुप्ता, रमेश सिंह लोधी, सोन सिंह, साहब सिंह, रवि नामदेव, राम रतन विश्वकर्मा, अमित झा, संजय सिंह बुंदेला सहित कई गणमान्य अतिथि।।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुपम गुप्ता ने किया।

अंत में प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मड़ावरा आलोक दुबे ने सभी आगंतुकों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button