मडावराशिक्षण संस्थान
पंचम पुण्यतिथि पर छात्र छात्राओं को वितरण की पाठ्य साम्रागी
मडावरा : स्व.हरी सिंह गौर की पंचम पुण्य तिथि पर पैतृक गांव पिसनारी के उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय छात्र छात्राओं को परिवार जन द्वारा बैग,drambox,कोपी,पेन आदि वितरत किए गए हैं | साथ ही विद्यालय स्टाफ को भी डायरी,पेन भेंट की गई है || एस मौके पर शिक्षक जितेन्द,रविन्द,सुनील,और रविन्द नामदेव उपस्थित रहे || एवं गिरवर सिह गौर,प्रीतम सिंह गौर,धन सिह गौर,गोविन्द सिंह गौर,शंकर सिंह गौर,लछमन सिंह गौर,कृष्णगोपाल सिंह गौर,जय सिंह गौर आदि मौजूद रहे |
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand