मडावराललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

प्रवेशोत्सव, कक्षा-8 के बच्चों का विदाई समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न। संतुष्टि और रीतेश को मिला “श्रेष्ठ छात्र-छात्रा वर्ष 2024-25” पुरस्कार

जीवन में पढ़ने के साथ-साथ खेल और व्यायाम का विशेष महत्त्व है- नरेन्द्र प्रताप सिंह

ललितपुर। विकास खंड मड़ावरा अन्तर्गत संकुल केंद्र पारौल के कम्पोजिट विद्यालय गुरयाना में कक्षा 1 एवं 6 के बच्चों के लिए प्रवेशोत्सव और कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह के साथ पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। विद्यालय में कक्षा-7 की छात्रा संतुष्टि एवं कक्षा -6 के छात्र रीतेश को “श्रेष्ठ छात्र-छात्रा वर्ष 2024-25” का पुरस्कार दिया गया। शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में संस्कृति, कक्षा 7 में संतुष्टि और कक्षा 8 में अनामिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा-1 में दिव्यांश प्रथम, नगीना द्वितीय कक्षा-2 में राधिका प्रथम, बृजेश द्वितीय कक्षा-3 में अनुष प्रथम, केशव द्वितीय कक्षा-4 में सोनाली प्रथम, मोहिनी द्वितीय एवं कक्षा-5 में निराशा प्रथम, नीलम द्वितीय एवं राधा, मनीषा, इशिका, सुहानी, राजकुमारी, विजय, अंश, ऋषिका, वैशाली, मोहिनी नभ्भिका, संध्या, आयुषी को विशेष स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने कहा सतत प्रयास और कठिन परिश्रम से निश्चित ही सफलता मिलती है, उन्होंने विद्यालय में वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की सहभागिता के आधार पर श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका संध्या ने सफल बच्चों को शुभाशीष देते हुए कहा कि बच्चे जीवन में अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर उसके अनुरूप परिश्रम कर सफलता प्राप्त करते हैं। नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जीवन में पढ़ने के साथ-साथ खेल और व्यायाम का विशेष महत्त्व है, परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है। समेकित शिक्षा प्रशिक्षक हरिओम ने कहा सभी बच्चे विशेष होते हैं जरूरत है तो केवल उसकी प्रतिभा को पहचानने की। इस मौक़े पर शिक्षामित्र हाकम सिंह, अनीता तिवारी, विनीता पाठक, रसोइया मलथूबाई, रतिदेवी, उमा, उर्मिला आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button