धर्मपर्वमडावराललितपुर

जन्मे राम रघुरईया , हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव का पर्व

मड़ावरा : कस्बा मड़ावरा में धूमधाम से मनाया गया प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव, कस्बे के श्री शाला जी मंदिर, श्री रामजानकी मंदिर, श्री पठकान जी मंदिर, सहित कस्बे के मंदिरों में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है ।
श्री शाला जी मंदिर पुजारी पं रामबाबू तिवारी गुड्डू महाराज ने बताया कि हर साल चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन आने वाली राम नवमी का हिंदू धर्म में बहुत ही खास महत्व होता है। ये दिन भगवान श्रीराम के जन्म के रूप में मनाया जाता है। इस दिन घर-घर में राम लला की पूजा होती है, मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई जाती हैं और लोग पूरे श्रद्धा भाव से व्रत रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है । पंचांग के अनुसार, राम नवमी हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। साल 2025 में ये तिथि 5 अप्रैल की शाम 7 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 6 अप्रैल की शाम 7 बजकर 22 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस बार राम नवमी 6 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी।

इस मौके पर पं रामबाबू तिवारी गुड्डू महाराज, पं रामकिशोर तिवारी, पं लखन तिवारी चौमऊ, पं अखिलेश बशिष्ठ,पं गौरीशंकर तिवारी, पं विवेक तिवारी, पं रामजी तिवारी, पं शिवशंकर तिवारी, पं लखन तिवारी, मिथलेश बागबान, कृपाल सिंह, महेंद्र सोनी, दिलीप सिंह, कृष्णकांत कुशवाहा, मनीष नायक, धन सिंह, सोनू नायक, राजेश, हरपाल, हरपाल, दीपक, रविन्द्र, भजन यादव, हरवंश सिंह, पल्लू सोनी, दीपू कुशवाहा सुमित सोनी, आदि मौजूद रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button