हिंदू नवबर्ष व चैत्र नवरात्रि पर्व पर श्री शाला जी मंदिर में हुआ नवाहन पाठ का शुभारंभ

मड़ावरा : विक्रम संवत 2082 हिंदू नवबर्ष व चैत्र नवरात्रि पर्व पर कस्बा स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शाला जी मंदिर पर श्री रामचरित मानस के नवाहन पाठ का शुभारंभ हुआ है। श्री शाला जी मंदिर पुजारी पं रामबाबू तिवारी गुड्डू महाराज ने बताया कि विक्रम संवत 2082 हिन्दू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नया हिंदू कैलेंडर शुरू होता है। नया संवत रविवार से शुरू होने बाला है । इस साल के राजा सूर्यदेव रहेंगे। वहीं, मंत्री और सेनापति का पद भी सूर्य को ही मिलेगा। वहीं कोषाध्यक्ष और फसलों के स्वामी बुध होंगे। इसके अलावा सुख-समृद्धि के स्वामी शुक्र होंगे। हिंदू नववर्ष में अंकों की गणना की बात करें, तो अंक ज्योतिष के अनुसार नए संवत 2082 का जोड़ 3 होगा, इसलिए इस वर्ष का मूलांक 3 है। मूलांक 3 का स्वामी बृहस्पति को माना जाता है। इस अवसर पर श्री शाला जी मंदिर पर पं पं रामबाबू तिवारी गुड्डू महाराज, पं अखिलेश बशिष्ठ , पं लखन महाराज चौमऊ, पं रामजी तिवारी, मिथलेश बागवान, घप्पू सिंह, जुगल किशोर पटवा, जयराम झा, भरत सिंह, बल्ली सिंह, भजन यादव, आदि मौजूद रहे हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand