उत्तर प्रदेशज्ञापनललितपुरसामाजिक संगठन

हिंदू संगठनों एवं क्षत्रिय महासभा व बजरंग सेना ने संयुक्त रूप से किया सपा सांसद का पुतला दहन

मड़ावरा : जनपद ललितपुर के तहसील मड़ावरा में हिन्दू वादी संगठनों ने एवं क्षत्रिय महासभा व बजरंग सेना ने संयुक्त रूप से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया है । सपा सांसद द्वारा लोकसभा में राणा सांगा पर दी गई विवादित टिप्पणी के बाद हिंदू संगठनों एवं क्षत्रिय महासभा सहित काफी रोष देखा जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों एवं क्षत्रिय महासभा बजरंग सेना द्वारा नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा को सौंपा गया है । ज्ञापन में सपा सांसद को बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है ।

इस दौरान बजरंग सेना से शक्ति राजा परमार सोंरई जिला महासचिव करणी सेना, ब्लाक अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा अमित राजा मदनपुर, नारायण सिंह सेंगर, डॉक्टर शिवकरण सिंह तोमर, पंडित आयुष मिश्रा नगर अध्यक्ष बजरंग सेना मड़ावरा, राज तोमर, मोहित प्रजापति, लकी राजा, हनी राजा, सुरेन्द्र पाल सिंह, किशोर सिंह गौर, शैलेन्द्र सिंह, अजय राजा, आदि के हस्ताक्षर व मौजूद रहे हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button