माह-ए-रमजान के अलविदा जुमा की नमाज हुई अदा,लोगों ने अलविदा जुमा की एक़ दूसरे को दी मुबारकबाद

ललितपुर।
क़स्बा मड़ावरा की दोनों मस्जिदों में अलबिदा जुमा की नमाज अदा की गई। बड़ो के साथ बच्चों में भी रमजान के अलबिदा जुमा को लेकर काफ़ी उत्साह देखा गया।सभी के चेहरे पर एक़ अलग ही ख़ुशी दिखाई दे रही थीं। आपको बतादे कि रमजान महीने के आखिरी जुमा को बहुत खास माना जाता है, इसे अलविदा जुमा कहते हैं। इस साल रमजान का आखिरी जुमा की नमाज 28 मार्च 2025 को अदा की गई।अलविदा जुमा के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है।जिसका हर एक़ मुस्लिम समाज के लोगों को इंतजार रहता। माह-ए-रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी जुमा को अलविदा जुमा कहते हैं। इस दिन रोजेदार मस्जिद में खास नमाज अदा करते हैं,और एक-दूसरे को अलविदा जुमा की मुबारकबाद देते हैं।
इस जुमे का महत्व इसलिए भी अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि माह-ए-रमजान के आखिरी जुमे पर की कई इबादत से नमाजियों और रोजेदारों को कई गुना अधिक सवाब मिलता है।
अलविदा जुमा पर मुस्लिम समुदाय के लोग एबं रोजेदार मस्जिद में इकठ्ठा होते हैं। अलविदा जुमा पर मस्जिदों में खास नमाज अदा की जाती है।सभी एक साथ अल्लाह की इबादत करते हुए अमन,चैन और खुशहाली की दुआएं मांगते हैं।
अलविदा जुमा के खास दिन पर नमाज के बाद लोगों ने देश में खुशहाली के लिये दुआ मांगी।लोगों ने एक दूसरे को अलबिदा जुमा की मुबारकबाद दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand