*टी0बी0 हारेगा-देश जीतेगा- सी0एच0सी0, मडावरा में निक्षय मित्रों द्वारा 70 टी0बी0 मरीजों को पोषण पोटली की गयी वितरित* *सी0एच0सी0 मडावरा में आयोजित हुआ पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम*

मडावरा-ललितपुर।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, ललितपुर, प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मड़ावरा में निक्षय मित्रों द्वारा 70 टी0बी0 मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चंद्रदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह बुंदेला उर्फ रजऊ राजा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मडावरा मुकेश पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मड़ावरा, डाॅ0 अविनाश कुमार ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चंद्रदीप रावत ने कहा कि टी0बी0 रोग से हम सकारात्मक सोंच के साथ सकते हैं। चिकित्सक की सलाह के अनुसार नियमित दवा लेने, परहेजन करने से हम टी0बी0 को हरा सकते हैं। पोषण पोटली वितरण का कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने सीएचसी स्टाफ मडावरा के कार्याें की सराहना की। कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह बुंदेला उर्फ रजऊ राजा ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार के कार्य सराहनीय हैं। कहा कि आज टी0बी0 मरीज सरकारी अस्पताल से निःशुल्क देवा लेकर ठीक हो रहें हैं। टी0बी0 की बीमारी से मुक्त होने के बाद उन्हें फिर से नया जीवन मिल रहा है। उनके चेहरों में एक बार फिर मुस्कान लौट रही है। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मड़ावरा, डाॅ0 अविनाश कुमार ने कहा कि शासन की मंशानुरूप आयोजित कार्यक्रम में सभी का सहयोग मिला है, यह बहुत अच्छी बात है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि पोषण पोटली वितरण कार्य में शिक्षकों द्वारा बढचढकर सराहनीय योगदान दिया गया हैं। उन्होनंे खण्ड शिक्षा अधिकारी मडावरा नरेश कुमार रावत एवं उनके शिक्षकों द्वारा दिये गये सराहनीय सहयोग योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर डॉ0 राघवेंद्र सोनी, डॉॅ0 वीरपाल सिंह, डॉ0 चंदा किचोलिया, मानसिंह, प्रतीक दीक्षित, राहुल देव वर्मा, शिक्षिका रहनुमा बानों, शिक्षक बालेन्द्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, मनोहर नामदेव, नीरज वर्मा, विमल सोनी, बृजेश भारती, एसटीएस राहुल बनोधिया, टी0बी0एच0वी0 गौरव श्रीवास्तव, आईसीटीसी से एल0टी0 पवन कुमार, बीपीसीएम कोमल प्रसाद, बीपीएम अतुल दुबे, बी0एम0सी0 यूनीसेफ राजेश कुमार, काउंसलर नीरज दीक्षित, दिनेश सुडोल, राहत जहां, जगमोहन, एल0ए0 जितेंद्र सेन, एल0टी0 सुमित श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट नीरज, राजेंद्र, सुशील, प्रकाश सहित आदि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अंत में चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मड़ावरा, डाॅ0 अविनाश कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand