मडावराशिक्षण संस्थान

उपकरण पाकर खिल उठे दिव्यांग बच्चो के चेहरे

मडावरा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह के निर्देशन मे व खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत की अध्यक्षता मे कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मडावरा मे एलिमको कानपुर के सहयोग से चिंहित दिव्यांग बच्चो को उपकरण वितरित किये गए।मुख्य अतिथि मडावरा ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत द्वारा दिव्यांग बच्चो को और उनके आभिभावकों को उपकरण वितरण किए गए | इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को इन आधुनिक उपकरणों से रहन सहन में काफी बदलाव एवं सुविधा होगी साथ ही सभी अभिभावक इन उपकरणों का रखरखाव एवं उपकरणों की मदद से बच्चों को बेहतर बनाने में मदद करे | कार्यक्रम में मौजूद कानपुर से पधारे विशेषज्ञ अमित कुमार, सतेन्द्र कुमार, रवि कुमार, द्वारा बच्चों को उपकरण के लाभ एवं रख रखाव की जानकारी दी गई है | कार्यक्रम में 64 बच्चों को उपकरण प्रदान किए गए | जिसमें ब्रेल किट, एम आर किट, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, क्लच एल्बो, कान की मशीन, रोलेटर, कैलिपर्स, स्मार्ट केन, CP चेयर आदि उपकरण वितरण किए गए हैं | इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत, विशेष शिक्षक शिवकुमार मौर्य, पुनीत कुमार, प्रतीक दीक्षित, हरिओम, ARP राजेश शर्मा,आशा देवी, रेखा जैन, राहुलदेव वर्मा, संतोष कुमार, द्रोपती साहू, जितेंद्र बडोनिया, आदि एवं समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा है | मंच संचालन श्रीमति आशा देवी ने एवं आभार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुजीत कुमार मौर्य, ने व्यक्त किया |

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button