उत्तर प्रदेशमडावराललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

राशि और मयंक को अटल आवासीय विद्यालय में चयनित होने पर किया सम्मानित

डोंगराखुर्द (ललितपुर) विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत संकुल केंद्र पारौल के प्राथमिक विद्यालय चांदौरा से दो बच्चों का चयन अटल आवासीय विद्यालय में होने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक अमित जैन ने कहा की यह बच्चों की कढ़ी लगन और निष्ठा का परिणाम है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक राघवेंद्र यादव ने बताया विद्यालय के दो बच्चों राशि पुत्री जोगिंदर सिंह एवं मयंक सिंह पुत्र गुलाब सिंह का अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 हेतु चयन हो गया है। दोनों छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय नाराहट की छात्रा तनवी पुत्री जयराम, प्राथमिक विद्यालय गदौरा की छात्रा संस्कृति पुत्री प्रमोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय तालपुरा धवा के छात्र आयुष पुत्र इमरतलाल, कम्पोजिट विद्यालय गौना के अंश पुत्र अशोक का कक्षा -6 के लिये एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय धवा के छात्र नैतिक पुत्र राघवेंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा की छात्रा दिव्या पुत्री श्यामलाल का कक्षा -9 के लिये अटल आवासीय विद्यालय में चयन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत एवं बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सह प्रवक्ता विशाल जैन पवा ने विद्यालय परिवार एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button