ब्लॉक संसाधन केंद्र मड़ावरा में धूमधाम से मनाया होली पर्व

ललितपुर।
रंगों का पर्व होली ब्लॉक संसाधन केंद्र मड़ावरा में खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत की अध्यक्षता में धूमधाम के साथ मनाया गया। होली पर कार्यालय स्टाफ ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर, गले मिलकर, मिठाइयां खिलाकर, प्रेम ,स्नेह, शांति, सौहार्द के साथ होली मनाई।
रंगों के इस पर्व पर आपके जीवन में खुशियों और सुख समृद्धि के नए रंग भरे। होली का यह पर्व आपके जीवन को रंगों से सजाए और ढेरो खुशियों से भर दे। रंगीन रंगों की तरह आपके जीवन में भी खुशियों के नए रंग छा जाए। आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एक दूसरे को दी गईं।
इस अवसर पर मिठाईयों का हो ओवर फ्लो, मस्ती हो कभी न लो, रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे, पॉकेट मे भरी माया रहे, गुड लक की हो बौछार, आया होली का त्यौहार पर आधारित विचार व्यक्त किए गए।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत, सहाo लेखाकार आशीष त्रिपाठी, मानसिंह, जुबैर खान, प्रतीक दीक्षित, चंद्रभूषण तिवारी, गुलाब, मनोज, लोकेंद्र नारायण सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com