मड़ावरा में डिजिटल जनसेवा केन्द्र का भव्य शुभारंभ: राज्यमंत्री प्रतिनिधि बोले – सरकार की योजनाओं का लें लाभ, फॉर्मर रजिस्ट्री हर किसान को अनिवार्य

ललितपुर के मड़ावरा कस्बे के पंजाब बैंक के सामने डिजिटल जनसेवा केन्द्र का विधि – विधान और सुंदरकांड के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिनिधि सुरेश कुमार पंथ समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिनिधि सुरेश कुमार पंथ ने कहा कि, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाने में जनसेवा केन्द्र की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जहां पहुंचकर हर पात्र व्यक्ति किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सहजता से आवेदन कर सकता है। वर्तमान में किसान भाईयों के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री की योजना चल रही है। जो, केन्द्र सरकार की काफी महत्वपूर्ण योजना है। फॉर्मर रजिस्ट्री बनवाना हर किसान के लिए अति महत्वपूर्ण है। आगे चलकर सारी योजनाओं का लाभ फॉर्मर रजिस्ट्री के बाद ही मिल सकेगा। इसके अलावा अब 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग आयुष्मान कार्ड भी यहां से बनवा पाएंगे।
दो सौ योजनाओं का ले सकेंगे लाभ
पाल कम्प्यूटर जनसेवा केन्द्र संचालक जितेन्द्र पाल ने बताया कि केन्द्र पर आधार में संशोधन, बिजली बिल, पेन कार्ड, राशन कार्ड, बैंकिंग सेवा, फॉर्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान सम्मान निधि, वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित पेंशन, रेलवे रिजर्वेशन, जीवन प्रमाण पत्र,शादी अनुदान, फसल बीमा, सीएम कन्या सुमंगला,आय, जाति, प्रमाण पत्र समेत लगभग दो सौ योजनाओं का लाभ लोग आसानी से ले सकेंगे।
नाम मिसमैच का होगा समाधान
केन्द्र संचालक जितेन्द्र पाल ने बताया कि, फॉर्मर रजिस्ट्री सभी किसानों के लिए अनिवार्य है। जिन किसान भाइयों के आधार और खतौनी में थोड़ी भिन्नता है, तो वह भी किसान अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री बनवा सकेंगे। क्योंकि, पोर्टल में अब अपडेट हो चुका है। पहले 100 प्रतिशत मैच होने पर ही फॉर्मर रजिस्ट्री बन पा रही थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं है।
मुख्य रूप से यह रहे मौजूद
डिजिटल जनसेवा केन्द्र उद्घाटन के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीराम पटेरिया, जिला पंचायत सदस्य वीरसिंह बुंदेला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश पाल, रवि राजा, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा, रामबाबू तिवारी, कैलाश साहू, भोले राजा, नारायण सिंह सेंगर, धर्मेन्द्र सिंह परमार, अनीत मिश्रा, प्रभुदयाल गंधर्व, सूरज चौधरी, विजय सिंह सेंगर, कृष्णकुमार पाण्डेय, प्रियंक सर्राफ, मानसिंह, संदीप मिश्रा, अरविन्द मिश्रा, रामगोपाल दुबे, अभय राजा, उप निरीक्षक प्रवीण गिरी, शेरसिंह तोमर, आदित्य राजा, लखन भदौरिया, सतीश नायक, प्रकाश लोधी, आजीविका मिशन से जिला मिशन प्रबंधक रवि दुबे, विद्यासागर द्विवेदी, बीएमएम मृदुल श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार पाल, राजबहादुर कुशवाहा, विजय दुबे, नीरज दीक्षित, इंजी. छोटेलाल पाल, प्रकाश नारायण पाल, राजेश गंधर्व, सचिन राजा, हिमांशु राजा, सुमित अवस्थी, शिक्षक दिनेश कुमार पाल, लेखपाल अखिलेश कुमार, विवेकप्रताप सिंह पाल समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand