उत्तर प्रदेशप्रशासनिकमडावराललितपुरसामाजिक संगठन

*विकास खण्ड मडावरा की ग्राम पंचायत छितरापुर में विघाई नाला में भूमि पूजन /कार्य का विधि विधान के साथ हुआ शुभारंभ* *अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मड़ावरा सभागार में में जल मित्र सम्मलेन*

* गाँव का पानी गाँव में खेत का पानी खेत में। हम अपने गाँव को जल युक्त बनाएंगे नारों के साथ जल मित्रो ने ब्लाक मे निकली रैली
* राजकीय बालिका इंटर कालेज एवं महाविद्यालय की हो स्थापना
* रोहिणी एवं बंडई बांध में नौका विहार का किया जाए प्रबंध

मड़ावरा-ललितपुर।
जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में विकास खण्ड मडावरा की ग्राम पंचायत छितरापुर में विघाई नाला (ठाकुरदास के खेत से पोसी के खेत तक नाला गहरीकरण कार्य) का भूमि पूजन/शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चन्द्रदीप रावत एवं जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह बुन्देला द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड मडावरा में 100 से अधिक नाले जल संरक्षण हेतु चिन्हित किये गये थे। जिसके क्रम में वर्तमान समय में 35 से अधिक नालों पर कार्य मनरेगा अन्तर्गत प्रारम्भ करा दिया गया है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मडावरा हृदेश अहिरवार, ग्राम प्रधान देवेन्द्रसिह, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार, तकनीकी सहायक सौरभ तिवारी, ग्राम प्रधान झांकर, इकौना, सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के उपरान्त जलसंरक्षण हेतु पुराने जल स्त्रोतों को चिन्हिीकरण कर जल संरक्षण के कार्य कराये जाने हेतु विकास खण्ड के अटल सभागार में बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान के तत्वाधान में जल मित्र सम्मेलन गोष्ठी का आयोजन किया गया।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जल मित्र सम्मलेन में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आकांक्षी ब्लाक मडावरा में राजकीय बालिका इंटर कालेज एवं महाविद्यालय की स्थापना की जावे। कृषि महाविद्यालय खोला जाये। पर्यटन विकास के लिए सौंरई एवं मडावरा के किलों का सुन्दरीकरण किया जाए। रोहिणी एवं बंडई बांध में नौका विहार का प्रबंध किया जाए, क्योंकि पर्यटक यहां पर निरंतर आने लगे हैं। हरे भरे क्षेत्र को भी सर्वांगीण विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाये।
जंगल के अंदर बसे ग्राम कुर्रट एवं लखंजर को पर्यटन ग्राम बनाया जाये।
गाँव का पानी गाँव में खेत का पानी खेत में। हम अपने गाँव को जल युक्त बनाएंगे नारों के साथ जल मित्रो ने ब्लाक मे निकली रैली।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मडावरा चंद्रदीप रावत ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गरीब आदिवासी परिवारों तक पहुंचाने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह बुंदेला ने जल संरक्षण तथा जंगली गाँवो में सडक, पानी, बिजली आदि सुविधाओं को पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में
प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आलोक दुवे एवं एपीओ मड़ावरा हृदेश कुमार ने भी अपना संबोधन देते हुए जल संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए
बुंदेलखंड सेवा संस्थान के सचिव बासुदेव सिंह ने कहा कि प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम में पंद्रह हजार महिला-पुरुषों को जन शिक्षकों के द्वारा साक्षर किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राकृतिक जल श्रोतों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया गया। कहा कि जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में जल संरक्षण अभियान चलाया जायेगा। कार्यक्रम में जन शिक्षक, संस्थान कार्यकर्ता, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button