योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित होने पर छात्रों का किया स्वागत

ललितपुर। विकासखंड तालबेहट अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कडेसरा बाँसी के योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 में 5 छात्रों का चयन हुआ। इंचार्ज प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार जैन ने बताया की उक्त परीक्षा में विद्यालय को लगातार 3 वर्षो से सफलता मिल रही है। वर्ष 2023 में एक, 2024 मे एक और 2025 में 5 बच्चों का चयन हुआ। सफल छात्र-छात्राओं में अनेक सिंह पुत्र लखन, आकांक्षा पुत्री राकेश, कामिनी पुत्री केहर सिंह संदीप पुत्र राकेश, नैतिक पुत्र रामेश्वर का विद्यालय में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सहायक अध्यापक सुभाष मुस्तरिया ने कहा कि सतत कठिन परिश्रम से बच्चों ने सफलता प्राप्त की। अनुदेशक आलोक पाठक ने कहा बच्चों को आगे की माध्यमिक शिक्षा के लिये 4 वर्षो तक 12000 रुपया प्रति वर्ष मिलेंगे। अनुदेशक पूजा द्विवेदी ने कहा यह सफलता समस्त स्टाफ के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी समर सिंह, बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सह प्रवक्ता विशाल जैन पवा, ए.आर.पी. संतोष गुप्ता, श्याम प्रकाश चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, आशुतोष बिलगैया, दिलीप राजपूत, संकुल शिक्षक मानवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान जीतू राजा आदि ने बधाई दी।
वहीं ब्लॉक मड़ावरा अंतर्गत पी.एम.श्री बम्होरी कलां के 6 छात्र अखलेश, उमा, शिवम, राधा, राज, उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़ावरा -1 की साक्षी पुत्री छत्रसाल एवं कम्पोजिट विद्यालय मड़ावरा की कृतिका पुत्री वीरेंद्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय धवा की ओमती पुत्री मनीराम, कम्पोजिट विद्यालय तिसगना की दो बहिनों अंजना और अंशिका ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके लिये खंड शिक्षाधिकारी नरेश कुमार रावत एवं बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सह प्रवक्ता विशाल जैन पवा एआरपी राजेश शर्मा, शक्ति सिंह, सुरेश कुमार एवं भरत लाल चौरसिया ने सभी बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ को बधाई दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand