उत्तर प्रदेशधर्ममडावराललितपुर

भागवती आर्यिका दीक्षा समारोह वर्णी नगर मड़ावरा में निकाली गई भव्य बिनोली यात्रा

मड़ावरा नगर में परम पूज्य प्राकृत भाषा चक्रवर्ती अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 बसु नंदी जी महाराज के आशीर्वाद से अजमेर नगर राजस्थान की पावन धरा पर 23 अप्रैल 2025 को होने जा रही आर्यिका दीक्षा के अंतर्गत मड़ावरा नगर के श्रावक श्रेष्ठी श्री अजित जैन स्टील के ग्रस्थ अवस्था की (सासू जी एवं साली जी) ब्रह्मचारिणी श्री विनय प्रभा दीदी जी एवं बाल ब्रह्म •बहन सौम्या दीदी जी को सकल दिगंबर जैन समाज मड़ावरा में आमंत्रित करते हुए 27 फरवरी 2025 को शाम 7:00 बजे से श्री नेमीनाथ जिनालय पुराना बाजार मंदिर जी से देव दर्शन करते हुए बग्गी डीजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा में सकल दिगंबर जैन समाज मड़ावरा के सभी श्रावक श्रेष्ठी महिला वर्ग स्वाति महिला मंडल आदर्श बहू मंडल विद्या समय कीर्ति मंडल एवं नगर की समस्त समाजसेवी संस्थाओं के साथ अनेक गण मान्य महानुभव सम्मिलित हुए
श्री महावीर विद्या विहार के भव्य मंच पर गोद भराई की रस्म के पूर्व श्रीमती दीपा जैन ने मंगलाचरण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज के श्रावक श्रेष्ठी डॉक्टर राकेश जैन एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सकल दिगंबर जैन समाज के महामंत्री राजेश जैन विक्रम बजाज डीके श्रॉफ रवि जैन दुकान वाले राजू शेट्टी संयोजक श्री निलेश जैन दुकान वाले चेतन जैन दुकान वाले प्रदीप जैन खुठगवा अभिषेक जैन खुठगवा श्रवण जैन त्रिलोक जैन विनोद जैन सनत जैन भीकमपुर आदि उपस्थित रहे
महिला वर्ग में श्रीमती ज्ञानमाला जैन श्रीमती विनीता सिंघई श्रीमती सविता जैन ने अपने विचार व्यक्त किया
इसके पश्चात बाल ब्रह्म• बहन सौम्या दीदी ने अपनी वैराग्य यात्रा का वर्णन करते हुए कहा की जीवन में वैराग्य किसी भी क्षण उत्पन्न हो सकता है हमें उच्च कुल में जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है हमें अपने जीवन को नर से नारायण बनने का अवसर प्राप्त हुआ है इस लिए इस जीवन को व्यर्थ में नहीं खोना चाहिए
गोद भराई का कार्यक्रम प्रारंभ में मड़ावरा नगर के समस्त श्रावक श्रेष्ठीयो द्वारा इसके पश्चात बाहर से पधारे हुए महानुभवो एवं सकल दिगंबर जैन समाज की स्वयं सेवी संस्थाओं महिला एवं पुरुष वर्ग के द्वारा किया गया

कार्यक्रम का समापन उत्साह पूर्वक सकल दिगंबर जैन समाज के द्वारा किया गया
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती दीपा अंकुर जैन स्टील के द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज वर्णी नगर मड़ावरा का आभार व्यक्त किया गया

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button