उत्तर प्रदेशमडावराललितपुरविज्ञानशिक्षण संस्थानशिक्षा

सी.वी. रमन एजुकेशन एकेडेमी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सी. वी. रमन एजुकेशन एकेडेमी, मडावरा मे 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञानं प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसे बच्चों द्वारा बहुत उत्साह के साथ मनाया गया तथा नन्हे वैज्ञानिको ने विज्ञानं के मोडल (क्रिया शील/ अक्रिया शील ) प्रस्तुत किये| डा सी वी रमन को रमन प्रभाव की खोज करने के उपलक्ष्य में विज्ञानं के सर्वोच्च पुरुष्कार -नोबेल पुरुष्कार से नवाजा गया था तथा इसी खोज को यादगार बनाने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है | समारोह का शुभारंभ प्रबंधक श्री सुमित विश्वास एवं श्री पुष्पेन्द्र यादव द्वारा माँ सरस्वती का माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के किया गया | प्रधानाचार्य श्री महेंद्र साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं विज्ञान दिवस का सूक्ष्म परिचय दिया | छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के माडल तैयार किये गए जिसकी सभी ने प्रशंसा की व् उनसे प्रश्न भी किये | कार्यक्रम का संचालन भावना श्रीवास्तव द्वारा किया गया |विज्ञान क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | माडल प्रतियोगिता में पीहू एंड ग्रुप का कार्बन pollution रिडक्शन माडल प्रथम, गीतांजलि (ग्रुप) का कृषि माडल द्वितीय एवं अनुज का लेसर सुरक्षा माडल तृतीय स्थान पर रहा| कार्यक्रम में बहुत से अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यालय प्रतिनिधियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की जिनमे श्री मनोहर सिंह (संत ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल, श्री रमेश जैन, श्री महेश चंद जैन, (आचार्य विद्यासागर स्कूल ) श्री अतुल यादव (महिपाल मेमोरियल), श्री अमित श्रीवास्तव, श्री पुष्पेन्द्र रावत, श्री कृष्णकांत त्रिपाठी, संजीव यादव, रामकिशन साहू प्रमुख रहे |

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री सुमित विश्वास एवं श्री पुष्पेन्द्र सिंह यादव द्वारा विज्ञानं दिवस के महत्व पर चर्चा की एवं सभी को धन्यवाद दिया तथा सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को पुरुष्कार से सम्मानित किया गया | विद्यालय के अध्यापकों में पूजा जोशी, वेदिका श्रीवास्तव, रिशिता , नेहा, भावना श्रीवास्तव, अखिलेश तोमर, अंजलि निरंजन, अभिषेक साहू I& II , शिवानी, मधुबाला, काजल, विनीता, जितेन्द्र श्री सोनी व् स्टाफ साहब यादव ,सचिन, अमित, हरपाल, प्रभु, आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button