तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध कर अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का किया विरोध

मड़ावरा ललितपुर : बार एसोसिएशन मड़ावरा द्वारा अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 किया विरोध तहसील परिसर में की नारेबाजी। मंडावरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजलाल साहू की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई । बैठक उपरांत अधिवक्ताओं ने बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने बैठक में भारत सरकार द्वारा लाए गए अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का विरोध किया गया। अधिवक्ताओं ने उक्त बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने बांह में काली पट्टी बांध कर उक्त बिल का विरोध किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की गई है । अधिवक्ता संघ ने निर्णय लिया कि 25 फरवरी को तहसील मंडावरा के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगें। बार एसोसिएशन इकाई मंडावरा ने उपजिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन । इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ओर सदस्य गण आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand