गणतंत्र दिवस की परेड राजपथ पर नजर आएगी मड़ावरा तहसील के गांव सिरोन की बेटी आभा श्रीवास्तव
ललितपुर जिले का नाम रोशन करने वाली कुमारी आभा श्रीवास्तव पुत्री राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव जो 2025 के गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी जब कर्तव्य पथ से जब ध्वजारोहण करेंगे तब मड़ावरा की बेटी आभा श्रीवास्तव का बुंदेली कार्यक्रम देखने योग्य होगा ऐसी महान बेटियों को शत-शत नमन जो एक गांव सिरोंन से लेकर गणतंत्र दिवस की परेड पर दिल्ली में अपनी कला प्रस्तुत करेगी इस महान बेटी के लिए पूरा देश देखेगा जब बुंदेली कार्यक्रम प्रस्तुत होगा मड़ावरा तहसील वाशियो को अपार खुशी है और होगी जब मड़ावरा के एक गांव से चलकर अपनी संस्कृति को पीएम नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम में शामिल होने पर आपार खुशी हो रही है
बुंदेलखंड का प्रमुख लोक नृत्य बधाई जिसमें मड़ावरा की बेटी आभा श्रीवास्तव का भी योगदान है
बधाई नृत्य बुंदेलखंड का एक लोक नृत्य यह नृत्य जन्म दिन विवाह और त्योहारों के मौकों पर किया जाता रहा है इस नृत्य के दौरान स्थानीय वाद्य यंत्र टिमकी रमतुला ढ़पला और बांसुरी जैसे संगीत वाद्य यंत्रों का ही इस्तेमाल होता है इन्हीं यंत्रों के संगीत पर यह लोक नृत्य अपनी छठा बिखेरता है इस नृत्य की शुरुआत देवी देवताओं के सामने करने से हुई मानी जाती है मनोकामना पूरी होने पर खुशी के साथ देवों का आभार जताने के लिए इस नृत्य को करते हैं इसके साथ ही यह खुशी के मौकाे पर शादी विवाह जन्म दिन आदि पर किया जाता रहा है
इस बार गणतंत्र दिवस के राजपथ पर लोक कलाकार विश्व रिकार्ड बनाने वाले हैं एक साथ 5000 लोग कलाकार लोक नृत्य करेंगे इसमें देश के अलग-अलग क्षेत्र राज्यों में होने वाले लोक नृत्य की प्रस्तुति एक साथ होगी इसमें बुंदेलखंड का भी योगदान है और मड़ावरा की बेटी आभा श्रीवास्तव बुंदेलखंड का प्रसिद्ध लोक नृत्य राजपथ पर होगा इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है भारत सरकार के लोक संस्कृत मंत्रालय जयति जय मम भारतम् कार्यक्रम रहा है इसमें 26 जनवरी पर होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड पर 5000 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे इसमें सागर से भी 40 कलाकारों का दल स्थानीय लोक कला संस्था के साथ जाकर दिल्ली में एक माह की रियसल के लिए गए हैं यह 27 दिसंबर को गया है बधाई लोक नृत्य को प्रस्तुत करने की रियसल कर रहा है सागर की कटरा मकरोनिया लक्ष्मीपुर बड़ा बाजार आदि के भी सेवक और भी सेविका इस दल में शामिल हैं और मड़ावरा की बेटी आभा श्रीवास्तव पुत्री राजेंद्र श्रीवास्तव हमारे ग्राम सिरोंन की भी शामिल हैं जो मड़ावरा का नाम रोशन कर रहीहैं
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand