धर्ममडावराललितपुर

भीषण सर्दी पर दिगम्बर भेष भारी,25 वर्षों के लंबे अंतराल उपरांत आचार्य विशद सागर जी का मड़ावरा में हुआ आगमन

मड़ावरा(ललितपुर)-वर्णी नगर मड़ावरा में 25 वर्ष पूर्व ऐतहासिक चतुर्माश कर चुके क्षमामूर्ती आचार्य विशद सागर जी महाराज सहित मुनि विशाल सागर,विशुभ सागर,विलक्ष्य सागर,विभोर सागर,क्षुल्लक विपिन सागर,आर्यिका भक्ति भारती, क्षुल्लिका वात्सल्य भारती माता जी का गुरुवार को कस्बा मड़ावरा में आगमन हुआ, सकल दिगम्बर जैन समाज मड़ावरा ने कस्बे की सीमा से गाजे बाजे के साथ भव्य आगवानी की इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्तिथ रहे।
जैसे ही कस्बा मड़ावरा में आचार्य संघ के आगमन की शुभ सूचना प्राप्त हुयी सकल जैन समाज में खुशियां व्याप्त हो गयी व पूज्य आचार्य संघ की आगवानी हेतु महिला पुरुष बच्चे व बुजुर्ग कस्बे की सीमा पर आचार्य संघ की आगवानी हेतु पहुंचने लगे जैसे ही आचार्य संघ ने कस्बा क्षेत्र की सीमा पर कदम रखा श्रद्धालुओं ने जय जय गुरुदेव के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया आगवानी में डीजे की मधुर धार्मिक स्वर लहरियों पर युवा वर्ग आगे आगे जयजय कारे लगाते हुए चल रहा था तो वहीं नन्हे मुन्ने बच्चे दिव्यघोष बजाते हुए चल रहे थे सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आचार्य संघ का अपने अपने घरों के सामने पाद प्रक्षालन किया गया आचार्य संघ के विद्याविहार प्रांगण पहुंचने पर संघ का पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य नगर गौरव भामाशाह डॉ विरधी चंद्र जी के परिवार को प्राप्त हुआ तदुपरांत सकल दिगम्बर जैन समाज मड़ावरा के श्रद्धालुओं द्वारा आचार्य संघ को श्री फल भेंट कर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले वर्णी नगर मड़ावरा में समवशरण महामण्डल विधान में सानिध्य प्रदान करने की कामना की आचार्य विशद सागर जी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये मड़ावरा वालों की भक्ति ही थी जिसके प्रभाव से हमें यहां आना पड़ा वर्ष 1999 में मड़ावरा जैन समाज ने जो भक्ति भावना दिखाई थी वह आज सामने आयी है मड़ावरा में हुआ चतुर्माश बहुत ही ऐतहासिक हुआ था जिसकी यादें आपके जेहन के साथ ही मेरे जेहन में भी है जिसे हमसब हमेंशा याद करते हैं इसी तरह ही आगामी दिनों में आपकी भावना अनुसार श्री श्री 1008 समवशरण महामण्डल विधान का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है उसमें भी हमें भगवान जिनेन्द्र देव की भक्ति कर अपने भव को सुधारने का कार्य करना है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button