उपजिलाधिकारी मड़ावराज्ञापनटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमडावराललितपुर

ग्राम पंचायत चपरौनी के मजरा टपरन में 50 वर्षों से बिना बिजली बिना रॉड के जीवन, ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी से लगाई गुहार

मड़ावरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत छपरौनी का मजरा टपरन के लोग इस आधुनिक युग में कर रहे बिजली व रोड की मांग
मड़ावरा –विकासखंड मड़ावरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छपरौनी के मजरा टपरन के लोगों ने आज उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गाँव में बिजली व रॉड की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी उनका मजरा मूलभूत सुविधा से वंचित है।
ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि मजरा टपरन में लगभग 50 वर्षों से लोग बिना बिजली के जीवन जीने को मजबूर हैं। आज के आधुनिक युग में जब हर गाँव और कस्बे तक बिजली पहुँच चुकी है, वहीं टपरन के लोगों को अभी तक इस सुविधा से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर इसका बुरा असर पड़ रहा है, वहीं गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या भी बढ़ जाती है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। गाँव में ट्रांसफार्मर लगाने और लाइन खींचने का कार्य अधूरा पड़ा है। मजरे के लोग अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसके साथ प्राथना पत्र पर विवेक सिंह तोमर, अभिषेक, जगदीश, रामकुमार, संतोष,मनोज रामप्रसाद,पवन,परमानंद,प्रेम श्यामलाल ,रतिराम,गणेश सहित दर्जनों महिलाओं के हस्ताक्षर अंकित किए गए ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button