उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डभ्रष्टाचारमडावराललितपुर

युवाओं के लिए मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना को बैंक कर्मियों ने बनाया मजाक

मड़ावरा : उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम योजना चलाई गई है। जहां बैंक द्वारा युवाओं को व्यवसाय करने के लिए लोन दिया जाता है। कस्बे के कुछ उपभोक्ता ने कस्बे की राष्ट्रीयकृत बैंक पर यह आरोप लगाया है कि उसके द्वारा करीब दो से तीन माह पहले लोन के लिए फाइल कम्लीट करके बैंक में जमा कर दी गई थी। जिसमें की कार्य योजना के साथ साथ कुटेसन बगैरह सभी कागजातों को लगाकर दिया गया है। उपभोक्ता का कहना है कि पिछले दो महीने से बैंक कर्मियों द्वारा यह कहकर टाला जा रहा है कि आपकी फाइल ललितपुर भेज दी गई है। अगले हफ्ते तक आ जाएगी इस प्रकार से मेरे साथ साथ अन्य उपभोक्ता को भी टहलाया जा रहा है। कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि कस्बे के अन्य बैंकों में यही कार्य एक माह के अन्दर करके लोन की राशि वितरण कर दी जाती है। उपभोक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंक में बैंक कर्मियों द्वारा केसीसी पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है, जहां कुछ दलालों के माध्यम से केसीसी बनवाकर मोटी रकम वसूल की जा रही है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button