मड़ावरा ब्लॉक के गांव में 50 साल से बिजली-सड़क नहीं: बारिश में एक किमी रास्ता दलदल, बीमारों को चारपाई पर ले जाते

जिले के मड़ावरा विकासखंड की ग्राम पंचायत छपरौनी का मजरा टपरन आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां के लगभग 20 परिवार पिछले 50 सालों से बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के बिना जीवन यापन कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में बिजली न होने के कारण लोग लालटेन का उपयोग करते हैं। गर्मियों में भीषण गर्मी और मच्छरों से जूझना पड़ता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। रात के समय वे ठीक से पढ़ नहीं पाते। पक्की सड़क से जोड़ने वाला लगभग एक किलोमीटर का रास्ता कच्चा है, जो बारिश के मौसम में दलदल में बदल जाता है। इससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। किसी के बीमार होने या गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने की स्थिति में, ग्रामीणों को उन्हें एक किलोमीटर तक खटिया पर उठाकर ले जाना पड़ता है।, ग्रामीणों ने बताया कि 50 साल से वे इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव में बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690




