●आरती निधि प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए नगर के विद्यार्थी- ● कैरियर काउंसलिंग में युवाओं को जीवन में सफलता के दिए गए सूत्र –

मड़ावरा(ललितपुर) दीपावली के शुभ अवसर पर नगर की ह्दयस्थली श्री महावीर विद्याविहार के परिसर में शिक्षा,प्रेरणा और सम्मान की ज्योति से आलोकित हो उठा।“आरती निधि प्रतिभा सम्मान” समारोह एवं “दीपदिशा” 2025- सपनों की उड़ान” जैसे दो प्रेरणादायी आयोजनों का भव्य और सफल आयोजन हुआ। यह संयुक्त कार्यक्रम श्री सकल दिगंबर जैन समाज मड़ावरा के तत्वावधान एवं स्मृतिशेष दादी हेमलता जैन की प्रेरणा से स्मृतिशेष बहिन आरती की पुण्य स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आरती निधि प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, संस्कृति,कला,खेल एवं नवाचार के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों एवं युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से भी आग्रह किया कि वे भी अपने जीवन में मूल्य आधारित सफलता को अपनाएं और समाज के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।इसके साथ ही आयोजित “दीपदिशा”- सपनों की उड़ान” कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कैम्प विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। युवाओं ने कैरियर काउंसलिंग से जीवन में ऊंचाइयों पर पहुंचने
सूत्रों को सीखा।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मड़ावरा क्षेत्र के ही युवा जो अपने-अपने कार्यक्षेत्रों इंजीनियरिंग,चिकित्सा,कानून,मीडिया
,प्रशासन,शिक्षा और उद्यमिता में सफलता प्राप्त कर चुके हैं उन्होंने अपने जीवन के सफलता के सूत्रों को साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को न केवल करियर के विविध विकल्पों की दिशा में मार्गदर्शन दिया बल्कि अपने संघर्षों और अनुभवों के माध्यम से सफलता के वास्तविक सूत्र भी साझा किए। उनके अनुभवों ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास,साहस और स्पष्टता का संचार किया।इस सत्र में आधुनिक करियर विकल्पों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता,डेटा साइंस, रोवोटिक्स, डिजाइन और संचार जैसे क्षेत्रों पर भी चर्चा हुई। विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियों, सरकारी योजनाओं और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी दी गई।इस आयोजन का उद्देश्य केवल सम्मान और जानकारी प्रदान करना नहीं, बल्कि समाज में नई पीढ़ी को दिशा,दृष्टि और दृढ़ विश्वास देना था ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें और समाज का गौरव बढ़ा सकें।कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायी वातावरण में हुआ।कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति ने अतिथियों,मार्गदर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “जब समाज शिक्षा और प्रेरणा के दीप जलाता है, तो आने वाली पीढ़ियाँ अंधकार नहीं,उजाला लिखती हैं।”कार्यक्रम के समापन पर आरती निधि संस्था के अध्यक्ष डां० राकेश जैन सिंघई
ने आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690