विश्व विद्यार्थी दिवस पर बुंदेलखंड सेवा संस्थान ने किया जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ललितपुर।
विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड सेवा संस्थान द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मड़ावरा कृष्ण कुमार मिश्रा रहे तथा विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष मदनपुर राजपाल साहब, कृषि विभाग से श्रीमती नंदिनी, ग्राम प्रधान गोविंद अमोदा तथा भौती इंटर कॉलेज के प्राचार्य कैलाश नारायण रहे। इस अवसर पर परियोजना से लाभान्वित स्थानीय लर्नर्स को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी मड़ावरा कृष्ण कुमार मिश्र ने मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह निषेध, कन्या सुमंगला योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बुंदेलखंड सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे शिक्षा साक्षरता, पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, बच्चों की सुरक्षा जागरूकता आदि कार्यों की सराहना की। उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए लोगों को आश्वस्त किया। वहीं कृषि विभाग की ओर से नंदिनी जी ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में परियोजना की सफलताओं और संस्थान की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। इसके उपरांत साक्षरता जागरूकता के उद्देश्य से गांव में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। ग्राम पंचायत के सभी लोगों ने इस आयोजन की खूब सराहना की और संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यकम में अभिषेक सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड सेवा संस्थान पंद्रह हजार लोगों को साक्षर करने के लिए लैपटॉप प्रोजेक्टर के द्वारा 56 गाँवों मे जनशिक्षकों के माध्यम से साक्षरता केन्द्र संचालित कर रहा है। संस्थान विगत बीस वर्षों से संपूर्ण मडावरा ब्लाक मे समग्र विकास के लिए शासन प्रशासन के सहयोग से जागरुकता का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में संस्थान से अभिषेक सिंह, सोनू आरसी, आकाश राय आरसी तथा स्कूल के शिक्षकों और संस्थान के फील्ड सुपरवाइजर्स ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।सम्पूर्ण ब्लाक मडावरा को संपूर्ण साक्षर करने का अभियान संस्थान पूरा करने का संकल्प लिया है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690