मडावरा

*कार्ड संस्था द्वारा मनाया गया किसान दिवस* *किसान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किसान गोष्ठी* *मड़ावरा में मनाया गया किसान दिवस*

मड़ावरा ललितपुर : कार्ड संस्था और फंडिंग एजेंसी HDFC Bank की थीम *”परिवर्तन”* के आधार पर चलाये जा रहे केंद्रित विकास कार्यक्रम(FDP) की गतिविधि अंतर्गत देश के 5वे प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर किसान दिवस का आयोजन किया गया व धूमधाम से मनाया गया। चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए यह कार्यक्रम देवी सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जिस पर संस्था के कृषि विशेषज्ञों श्री उमेश पटेल जी व श्री नितिन श्रीवास्तव जी ने जैविक खेती पर प्रशिक्षण दिया। परियोजना प्रबन्धक श्री पंकज शर्मा जी ने उपस्थित कृषकों के साथ जैविक खेती व इसके समग्र फायदों से संबंधित संवाद किया। परियोजना प्रबन्धक श्री शिवेंद्र सिंह जी ने संस्था द्वारा चलाये जा रही परियोजनाओं बहुस्तरीय सब्जी खेती , लघुबाग व प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन अंतर्गत मिट्टी मेड़बंधान , पत्थरबंधान, दोहा मॉडल , कुआँ मरम्मत एवं चेकडैम मरम्मत पर जानकारी देते हुए कृषकों से इनके फायदे व महत्व पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में महिला व पुरुष कृषकों की उत्साहपूर्ण सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का समापन उपस्थित किसानों को गले में साफी पहनाकर सम्मानित करके उनके धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। कार्यक्रम में करीब आधा सैकड़ा से अधिक किसानों के सहित कार्ड संस्था से विशिष्ट अतिथि श्री दत्ता पवार जी, प्रसार अधिकारी श्री मंगलम वैद्य जी ,टेक्निकल एक्सपर्ट श्री अजय सिंह धाकड़ जी व श्री शशांक द्विवेदी जी लेखा अधिकारी श्री अंकित संज्ञा जी व एम आई एस श्री देव सोनी जी सहित कार्ड संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button