*राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मडावरा में विभिन्न ट्रेडों पर शिक्षण प्रशिक्षण कार्य हुआ प्रारम्भ* *विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश हेतु जुलाई एवं अगस्त माह में करें प्रशिक्षार्थी करें ऑनलाइन आवेदन* *शिक्षण प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ, प्रशिक्षण संस्थान में 12 ट्रेंडें हैं संचालित*
ललितपुर।
राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मडावरा में वर्तमान सत्र 2024-25 में 12 ट्रेडें संचालित हो रहीं हैं जिनमें प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रवेश लेकर कौशल शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।
राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मडावरा, ललितपुर के प्रधानाचार्य सुधीर गौड़ ने एक वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि
राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मडावरा में वर्तमान सत्र 2024-25 में 12 ट्रेडें संचालित हैं जिनमें प्रशिक्षार्थी कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं। वर्तमान सत्र 2024-25 में संचालित ट्रेड विवरण निम्नवत है- 1. फिटर (अवधि 1 वर्ष), 2. इलैक्ट्रिीशियन (अवधि 2 वर्ष), 3. सोलर टैक्निीशियन (अवधि 1 वर्ष), 4. बेल्डर (अवधि 1 वर्ष), 5. कम्प्यूटर (कोपा) (अवधि 1 वर्ष), 6. लैर्बोट्री अस्सिटेंट (अवधि 1 वर्ष), 7. फैशन डिजाइन (अवधि 1 वर्ष), 8. सिविल इंजीनियर अंस्सिटेंट (अवधि 2 वर्ष), 9. इलैक्ट्रिानिक मैकेनिक (अवधि 2 वर्ष), 10. बेसिक काॅस्मेटोलाॅजी (अवधि 1 वर्ष), 11. फिजियोथिरोपी टेक्नोशियन (अवधि 1 वर्ष), 12. फायर टेक्नोलाॅजी एण्ड इण्डस्ट्रीयल सेफ (अवधि 1 वर्ष) सहित कुल 12 ट्रेडें संचालित हैं। जिनमें से 1 ट्रेडें अभी चालू नहीं हैं हो पाई क्योंकि उस ट्रेडें में किसी प्रशिक्षार्थी द्वारा प्रवेश नहीं लिया गया है।
प्रवेश लेने के लिए किन दस्तावेजों की है आवश्यकता- बताया गया कि उपरोक्त प्रत्येक वर्ष उपरोक्त ट्रेडों में प्रवेश जुलाई एवं अगस्त माह में होते हैं। प्रवेश हेतु हाईस्कूल की मार्कशीट, आधार कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, टी0सी0, 2 फोटो की आवश्यकता होगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना- इस योजना से देश का नवनिर्माण होगा। इस योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों-शिल्पकारों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षार्थी को 3500 रूपये एवं 15000 रूपये की टूलकिट प्रदान की जायेगी। इस योजना के अंर्तगत 1 लाख तक का लोन 5 प्रतिशत के साथ बैंक से मिलेगा, आधुनिक औजारों का ज्ञान कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। प्रोफेशनल्स कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग स्वयं का रोजगार सृजित कर सकते हैं। इस योजना में वर्ष में कभी भी प्रवेश लिया जा सकता है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना- इसके योजना के अंतर्गत कौशल विकास का एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के आखिरी दिन परीक्षा होगी। पास होने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं 3500 रूपये की धनराशि दी जायेगी। इस योजना में वर्ष में कभी भी प्रवेश लिया जा सकता है।
छात्रावास की नहीं है व्यवस्था- राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मडावरा में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है। यदि शासन प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था कर दी जाए तो दूरदराज के गांवों से प्रशिक्षण लेने आने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करना आसान हो जायेगा।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand