वार्षिक उत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
*शिक्षक ईमानदारी से करें शिक्षण कार्य: एडीओ पंचायत* *बच्चे देश का भविष्य हैं, छिपी प्रतिभाओं को निखारने का शसक्त माध्यम सांस्कृतिक कार्यक्रम: खण्ड शिक्षा अधिकारी*
मड़ावरा- ललितपुर।
ब्लॉक मड़ावरा के पी.एम. श्री कम्पोजिट विद्यालय बमौरीकलां में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति
सहायक विकास अधिकारी पंचायत आलोक दुबे रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान बमौरीकलां चिंतामन, एआरपी शक्ति सिंह, भरत लाल चौरसिया, राजेश शर्मा, सेवानिवृत्ति शिक्षक कैलाश जोशी, कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अथिति सहायक विकास अधिकारी पंचायत आलोक दुबे ने कहा की शिक्षक पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ विद्यालयों में शिक्षण कार्य करें। उन्होने कहा की गांव-गांव में बच्चे परिषदीय विद्यालयो में पढ़ रहें हैं उन्हें हिंदी, अंग्रेजी पढ़ना आ जाए। गणित के सवाल लगाना आ जाए तब हमारा सम्मान कई गुना अधिक और भी बढ़ जायेगा। यही बच्चे पढ़कर आगे देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, बड़े अधिकारी, शिक्षक सहित अन्य कई क्षेत्रों में अपनी भूमिकाएं निभाएगें।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति एआरपी शक्ति सिंह ने कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में मददगार साबित होगा। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम काबिले तारीफ है शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा अच्छा प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक कैलाशचंद्र जोशी ने कहा की शिक्षक परिवार के लिए मेरा हमेशा सहयोग रहा है। कहा की विद्यालयों में बच्चे गिनती, पहाड़ा, किताब पढ़ना सीख जायेंगें तभी हम शिक्षक होने का फर्ज अदा कर पायेंगे। तभी हम शिक्षक अपने आप को कह पायेंगे। उन्होने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इन्हें निखरने दें। कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है इसकी गरिमा को शिक्षक एवं ग्रामवासी दोनों बनाये रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालय से पढ़कर ही कोई भी व्यक्ति शिक्षक, इंजीनियर, अच्छे राजनेता एवं उच्चाधिकारी बनते हैं। गुरुओं एवं माता -पिता का सम्मान करें तभी आप उच्चतम शिखर पर पहुंचेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत ने सफल आयोजन हेतु सभी के प्रति विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा बहुत ही शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं। इसके लिए बच्चे एवं विद्यालय स्टाफ बधाई का पात्र है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नैना जैन द्वारा किया गया तथा सभी के प्रति आभार प्र.अ. प्रमोद कुमार नायक ने व्यक्त किया।
इसके पूर्व शिक्षक सुरेंद्र कुमार, अवनीश खरे, श्रीमती नैना जैन, राम सहाय साहू, संतोष कुमार, रविंद्र सिंह, दीपशिखा, नाहिद परवीन, रेखा देवी, कल्पना जैन द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत् शिक्षक कैलाशचंद जोशी, प्रमोद नायक, नैना जैन, प्रियंका सोनी, संतोष कुमार, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, सम्भव जैन, रामसहाय, दीप शिखा, रेखा, मानसिंह, अमित निरंजन, सहित बच्चे, ग्रामीण महिला-पुरूष आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand