उत्तर प्रदेशमडावराललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

राजकीय हाईस्कूल रमगढा में विद्यार्थी केरियर गाइडेंस कार्यक्रम हुआ आयोजित

ललितपुर थाना गिरार अंतर्गत ग्राम पंचायत रमगढा के राजकीय हाई स्कूल रमगढा में विद्यार्थी कैरियर गाइडेंस मेले/मार्गदर्शन का शुभारंभ किया गया। इसमें समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय में करियर मेला/मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल रमगढ़ा ललितपुर में पुलिस विभाग से, स्वास्थ्य विभाग से, राजस्व विभाग,वकील, आशा, डॉक्टर, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि, शिक्षक संघ अभिभावक अध्यक्ष, बैंकिंग सेक्टर,सम्मानित किसान बंधु, सम्मानित अन्य जन प्रतिनिधि तथा अभिभावकों के साथ मनाया गया जिसमें सभी विभाग के मुख्य अधीक्षक ने प्रतिभाग किया। विद्यालय मैं आए हुए अतिथि गणों का विद्यालय के स्टाफ द्वारा समस्त अतिथि गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आए हुए सम्मानित अधिकारियों ने ने समस्त छात्र/छात्राओं को करियर गाइडलाइंस से संबंधित अपने-अपने विभागों के बारे में जानकारी प्राप्त कराई । सभी छात्राएं इस योजना से अत्यधिक प्रसन्न है और सीख ले रहे हैं सभी छात्राओं ने सरकार की इस पहल की सराहना की और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का आभार प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीरज दोहरे ने किया।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button