उत्तर प्रदेशमडावराशिक्षण संस्थान

निपुण मूल्यांकन परीक्षा में शत-प्रतिशत बच्चों ने किया प्रतिभाग। अभिभावक सम्पर्क कर छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिये करें हर संभव प्रयास – नरेश कुमार रावत

मड़ावरा (ललितपुर) विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र पारौल के समस्त विद्यालय में खंड शिक्षाधिकारी नरेश कुमार रावत के निर्देशन में एन.ए.टी. परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों के अथक प्रयास से अनेक विद्यालय के शत-प्रतिशत बच्चों ने प्रतिभाग किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बछरावनी में पर्यवेक्षक विशाल जैन पवा, केंद्र व्यवस्थापक राकेश नामदेव एवं अनुदेशक सुनील कुमार की देखरेख में परीक्षा का आयोजन किया गया, नामांकित सभी 50 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। ए.आर.पी. सुरेश कुमार के नेतृत्व में
कम्पोजिट विद्यालय गुरयाना में प्राथमिक के 107 के सापेक्ष 105 एवं उच्च प्राथमिक के सभी 52 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें संतोष कुशवाहा, लक्ष्मणदास, हाकम सिंह, संध्या, अनीता तिवारी एवं विनीता पाठक आदि का सहयोग रहा। वहीं कम्पोजिट विद्यालय देवरी के सभी 60 बच्चों, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पारौल के सभी 50 बच्चों, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांदौरा के सभी 53 बच्चों पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौदिया के सभी 40 बच्चों ने निपुण मूल्यांकन परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें स्वाति श्रीवास्तव, प्रभा सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष तिवारी, अमित जैन, संतोष कुमार नपित, अंतिम जैन, देशबंधु नरवरिया, संकुल शिक्षक आदेश पुरोहित, नितिन जैन, ज्योतिरादित्य पटेल, संजीव विदुआ आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button