
महरौनी,ललितपुर-
तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैडी में बुंदेलखंड का प्रसिद्ध एवं प्राचीन साप्ताहिक अंजनी मेला महोत्सव में सांय कालीन बेला पर मां अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री बजरंग रामलीला मंडल के द्वारा श्री राम जन्म लीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि, मेला कमेटी के सदस्य व कलाकारों ने सर्वप्रथम भगवान स्वरूप विष्णु, श्री रामचरितमानस, माता अंजनी की आरती कर लीला को आगे बढ़ाया तत्पश्चात ब्यास पीठ से श्रीरामचरितमानस के माध्यम से छंद, चोपाई, दोहा, आदि सोरठा गायन के साथ लीला का शुभारंभ किया गया ।
लीला के दौरान महाराज दशरथ जी ने पुत्र प्राप्ति के लिये राज गुरु वशिष्ठ जी की सलाह ली और कहा धैर्य धरो तुम्हारे चार पुत्र होंगे जिन्हें तीनों लोक जानेगें और बे भक्तों का भय दूर करने वाले होंगे तत्पश्चात बशिष्ठ जी ने श्ररंगी श्रषि को बुलाकर पुत्र प्राप्ति के लिये महाराज दशरथ जी ने श्रंगी ऋषि से यज्ञ कराने की आराधना की । वशिष्ठ जी ने उन्हें पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्र कामेष्ठी यज्ञ करने की सलाह दी, यह यज्ञ पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाने वाला यज्ञ है । महाराज दशरथ ने यज्ञ किया । यज्ञ के दौरान अग्नि देव हाथ में खीर लेकर प्रकट हुये । खीर को तीनों रानियों को गर्भवती करने का प्रसाद ग्रहण कराया, पुत्रेष्टि यज्ञ में प्राप्त खीर थी जिसे राजा दशरथ ने तीनों रानियों कौशल्या, कैकेई और सुमित्रा को दिया जिससे वह गर्भवती हो गयीं । और महल में सब रानियां शोभा देने लगी । प्रभु के जन्म के समय योग, लग्न, वार तिथि ये सब अनुकूल हुये और सारा चराचर जगत आनन्द मग्न हो गया । क्योंकि श्री रामचंद्र जी का जन्म सुख का मूल है ।
जब कृपा के सागर कौशल्या के हितकारी दीन दयालु प्रभू प्रकट हुए, तब उनका अद्भुत रूप देखकर माता कौसल्या दंग हो गयीं । समस्त देवी-देवताओं ने पुष्प बरसाकर प्रभु का स्वागत किया । राम लीला में कलाकारों ने
भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी, आज दिन सोने को है महाराज, जन्में हैं राम सलौना आदि बधाई गीत गाए । दर्शक कलाकारों का तालियां बजा कर रात भर उत्साह वर्धन करते रहे ।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र , चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह , मां अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष हीरालाल सिंघई,
मुकेश कुमार श्रीवास्तव प्रबंधक , कोषाध्यक्ष संतोष निरंजन नेता कार्यवाह अध्यक्ष , धनीराम टिकरिया उपाध्यक्ष, संतोष काजू कोषाध्यक्ष , बलराम निरंजन, नारायण राजा, ग्राम प्रधान प्रकाश निरंजन, दिनेश विदुआ मंत्री , रामशरण दीक्षित , बृजभूषण दीक्षित , रानू पलया ,चिंताराम , टिकरिया, बलराम निरंजन, जालम कुशवाहा, बारेलाल प्रजापति सदस्य, धनीराम रामलीला व्यास ,जयराम निरंजन, जमुना नृत्यकार, सीताराम आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand