महरौनीललितपुर

बुंदेलखंड के प्रिसिद्ध मां अंजनी मेले का हुआ समापन,

महरौनी,ललितपुर-
क्षेत्र महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैडी में बुंदेलखंड का प्रसिद्ध साप्ताहिक अंजनी मेले का शुक्रवार को समापन हो गया।
मेले के समापन कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, मां अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट के सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे, मेला समिति के सदस्यों ने सर्वप्रथम माता अंजनी के मंदिर पर जाकर माता अंजनी की आराधना की मेले की धर्म ध्वजा का विधिवत पूजन कर ध्वजा को मंदिर पर पुनः स्थापित किया।
मंदिर पुजारी ने माता अंजनी को नारियल प्रसाद चढाकर मेला कमेटी के सदस्यों व दूर- दराज से आये श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। मेला समिति के सदस्यों ने मेले में उपस्थित पदाधिकारियों , श्रद्धालुओं, डॉक्टरों,सफाई कर्मियों व समस्त दुकानदारों का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र , चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह , मां अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष हीरालाल सिंघई,
मुकेश कुमार श्रीवास्तव प्रबंधक , कोषाध्यक्ष संतोष निरंजन नेता कार्यवाह अध्यक्ष , धनीराम टिकरिया उपाध्यक्ष, संतोष काजू कोषाध्यक्ष , बलराम निरंजन, नारायण राजा, ग्राम प्रधान प्रकाश निरंजन, दिनेश विदुआ मंत्री , रामशरण दीक्षित , संजय मिश्रा,रानू पलया ,चिंताराम , टिकरिया, बलराम निरंजन, महेन्द्र कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, घसीटे कुशवाहा, जालम कुशवाहा, बारेलाल प्रजापति सदस्य, राजेंद्र मिश्रा अंजनी पुजारी , रामभरत निरंजन, टंटू महराज, धर्मेंद्र सिंह बारौन आदि मौजूद रहे।

Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button