अपराधपुलिस अधीक्षक ललितपुरललितपुरललितपुर पुलिस

शबाब हुसैन पर पचास हजार का ईनाम घोषित डीआईजी ने की घोषणा

ललितपुर। एलयूसीसी नाम की कम्पनी बनाकर लोगों को कूटरचित दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी कर हजारों करोड़ रुपये की महाठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना और तेज कर दिया है। एलयूसीसी प्रकरण में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक नामजद अभियुक्तों को ललितपुर पुलिस ने सीखचों के पीछे करने में सफलता हांसिल की है। वहीं दूसरी ओर वांछित नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ऐडी-चोटी का जोर लगा रही है। इसी क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र ने एलयूसीसी प्रकरण में फरार चल रहे जनपद जालौन अंतर्गत कोतवाली उरई के मोहनपुरा कबाड़ी मार्केट व हाल लखनऊ निवासी शबाब हुसैन पुत्र हाशिम हुसैन पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। ललितपुर पुलिस के मुताबिक शबाब हुसैन पर बीएनएस की धारा 111, 318, 61(2), 352, 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज है। शबाब हुसैन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो.मुश्ताक ने एसआईटी टीम का गठन किया है। ललितपुर पुलिस के अनुसार शबाब हुसैन की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये के ईनाम से पुरुस्कृत किया जायेगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button