उत्तर प्रदेशललितपुर

मेले में पहुंची यातायात पुलिस दुकानदारों व खरीददारों को दी नियमों की जानकारी

ललितपुर। जिले में चल रहे यातायाह नवम्बर अपनी अभूतपूर्व सफलता की ओर अग्रसर है। एक नवम्बर से पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार, सीओ ट्रैफिक अजय कुमार और सीओ सदर अभय नारायण राय के कुशल निर्देशन में यातायात माह का संचालन हो रहा है। जिले भर में यातायात पुलिस द्वारा तमाम प्रकार के रचनात्मक कार्य करते हुये लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नवाचार करते हुये यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी सदनशाह के पास गिन्नौट बाग में संचालित हो रहे ट्रेड फेयर मेले में अपनी टीम के साथ पहुंचे। मेले में पहुंच कर उन्होंने यहां बाहरी मुल्क व प्रान्तों से आये लोगों के साथ खरीददारी करने के लिए आ रहे लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही जागरूकता के अभाव में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए भी उपाय बताये गये। मौके पर आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए पम्पलेट स्टिकर वितरित कर नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावा यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों पर वृहद चेकिंग अभियान और जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन स्वामियों, चालकों को वाहन चलाते समय वैध लाइसेंस, वैध फिटनेस, प्रदूषण, बीमा के वाहन चलाना, मादक पदार्थों का सेवन न करना, भारी वाहन, कंटेनर सदैव बाएं दिशा में चलाना, लेन ड्राइविंग, हाई बीम, लो बीम का उचित प्रयोग और कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए फाग लाइट आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत 252 वाहनों का एम.वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button