उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

‘‘रन ललितपुर रन’’ मैराथन से हुआ ललितपुर स्थापना दिवस का भव्य शुभारंभ ललितपुर के समग्र विकास के लिए जनपद ने लगायी दौड़ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी व मीडियाबंधुओं सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया प्रतिभाग

कल्याण सिंह सभागार में लगायी गई ललितपुर के विकास की चित्र प्रदर्शनी
जनपद के विकास में अहम योगदान देने वाले श्रेष्टजनों, समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों का हुआ सम्मान
बिहार के मनोहर कुमार ने दिखाये विज्ञान के चमत्कार, मैजिक शो का हुआ आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, जाना ललितपुर का इतिहास
प्रकाशमान हुए सरकारी भवन, विद्यालयों में आयोजित हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं

ललितपुर। आज 1 मार्च शनिवार को जनपद में ललितपुर स्थापना दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जिमसें प्रशासन व मीडिया के तत्वाधान में विभिन्न आयोजन कराये गए। आयोजनों में स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर तुवन प्रांगण में 21000 दीपों की रोशन मे दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर सरकारी भवनों को भी प्रकाशमान किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन भी किये गए, इसी श्रंखला में आज प्रातः 7 बजे से तुवन मैदान से ही मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात 11 बजे से कल्याणसिंह सभागार में सम्मान समारोह, विकास कार्यों की प्रदर्शनी, साइंस/मैजिक शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न आयोजन किये गए।
ललितपुर के 51वे स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्रातः 7 बजे तुवन मैदान से ‘‘रन ललितपुर रन’’ की थीम पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, सूरज की चढ़ती किरणों के साथ तुवन मंदिर प्रांगण में ललितपुर स्थापना दिवस के उत्सव व जोश का हुजूम एकत्रित होकर बढ़ते कदमों के साथ शहरवासियों ने अपने ललितपुर के समग्र विकास व प्रगति की आकांक्षाओं के साथ दौड़ लगाई, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, समाजसेवियों व स्कूली बच्चों ने हरी झण्डी दिखाकर किया। यह मैराथन पूरे शहर से निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में जनपदवासियों से पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया। मैराथन तुवन चौराहे से घण्टाघर, आजादचौक, तालाबपुरा होते हुए वापस तुवन चौराहे पर समाप्त हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज जनपदवासियों के लिए गौरव दिवस है, आज के दिन सन् 1974 में ललितपुर को जिले की उपाधि मिली थी। यह दिवस प्रतिवर्ष इसी भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
इसके उपरान्त कल्याणसिंह सभागार में मुख्य आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ मण्डलायुक्त झांसी श्री बिमल कुमार दुबे, पुलिस उपमानिरीक्षक झांसी श्री केशव कुमार चौधरी, जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक सहित मा0 राज्यमंत्री प्रतिनिधि श्री चन्द्रशेखर पंथ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। कार्यक्रम में सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा ललितपुर की स्थापना से अब तक कराये गए विकास कार्यों, सांस्कृतिक, एतिहासिक व प्राकृतिक धरोहरों की चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसका सभी अतिथियों के द्वारा अवलोकन किया गया। इसके उपरान्त सभागार के मंच पर मण्डलायुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं मा0 राज्यमंत्री प्रतिनिधि के द्वारा अब तक जनपद के विकास के विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाले विशिष्टजनों का सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जनपदवासियों को 51वें जनपद स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से जनपद विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है, उन्होंने कहा कि ललितपुर के नाम को सार्थक करने का काम यहां के लोगों ने किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व जनता मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं तो नये कीर्तिमान स्थापित होते हैं और जनपद विकास के पथ पर तेजी से चल पड़ता है। ऐसा ही हुआ है ललितपुर में, जहां जनता व जिला प्रशासन ने विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होेंने कहा कि ललितपुर की भूमि के नीचे सोना और अन्य कीमती धातुएं हैं। इसको लेकर उन्होंने ललितपुर को रतनगर्व भूमि से सम्बोधित किया।
इसके उपरानत इंडियन रेनबो ऑर्गेनाइजेशन (आईआरओ) के संस्थापक एवं बिहार के कायमनगर निवासी मनोहर कुमार द्वारा साइंस शो व मैजिक शो का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ मनोरंजन के माध्यम से लाइव साइंस एक्सपेरिमेंट किये, साथ ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए विस्तृत जानकारी दी। सांइस एक्सपेरिमेंट देखकर सभागार में मौजूद सभी लोक आश्चर्यचकित रह गए और तालियों से अभिवादन किया।
उक्त कार्यक्रमों के साथ ही जिले के परिषदीय विद्यालयों में भी चित्र प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न आयोजन हुए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी मो0 नासिर, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित फिल्मी कलाकार राजा बुन्देला, मयूर जैन, प्रदीप त्रिपाठी, सुरेश बड़ेरा, अशोक अनोरा, राजीव श्रीवस्तव, कमलेश, शिक्षक रुपनारायण निरंजन, शारदा देवी, शिक्षक मोहनलाल, शिक्षिका नेहा जैन, रमेश सिंह लोधी, पूरन सिंह निरंजन, अज्जुबाबा, अशोक देवलिया, चन्द्रभूषण पाठक, रामकिशोर मुखिया, जितेन्द्र कुमार, सूरज व्यास एवं स्वयंसेवी सस्थाओं के प्रतिनिधि, मीडियाबंधु और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -

Related Articles

Back to top button