उत्तर प्रदेशललितपुर

ललितपुर जिला स्थापना दिवस के 51वें वर्ष पर विशेष छोटे किसानों के बड़े नेता चौधरी चरण सिंह ने जब सन् 1953 में ललितपुर को जिला बनाये जाने पर असहमति जताई थी

ललितपुर : सन् 1953 में तत्कालीन राजस्व मंत्री चौधरी चरण सिंह के ललितपुर आगमन पर शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित उनके अभिनंदन समारोह में बोलते हुए जब मैंने ललितपुर, जो कुछ समय जिला बना रहा था, उसे आजाद भारत में पुनः जिला बनाये जाने की मांग की तो चौधरी साहब की मुखाकृति से मुझे लगा कि जिला घोषित करने ही वाले हैं, पर जब तत्कालीन एस. डी. एम. को बुलाकर उन्होंने भू-राजस्व की आमदनी की जानकारी ली तो वे पीछे हट गए। यद्यपि मैंने कहा कि यहाँ के खनिज और वनसम्पदा की आय को भी तो जोड़िए तो उनका उत्तर था सिर्फ भू-राजस्व को ही जोड़ने का नियम है।
दूसरा प्रसंग मेरे जीवन में तब आया जब तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमवतीनंदन बहुगुणा की श्री तुवन मैदान में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए मैंने जिले की मांग की तो एक पल की देरी किए बगैर घोषित कर दिया। उक्त स्मरणीय दृश्य अभी भी हजारों लोगों की आंखों में रचा बसा है जब उन्होंने कहा था हाकी के खेल की तरह अभी तक डी तक आप की बाल आकर लौटती रही पर शर्मा जी मैं गोल करके ही जा रहा हूं। आप इसी पल से जिला लिखें ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button