उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा
● बच्चों ने चित्रों में उकेरा ललितपुर का घंटाघर व नक्शा ● छात्राओं ने सैल्फी स्टेण्ड बनाकर लिखा- “हमाओ ललितपुर

”
(ललितपुर) संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन की छात्राओं ने जनपद के 51 वें स्थापना दिवस सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित हो रही चित्रकला प्रतियोगिता में कला अनुदेशक यशोदा के निर्देशन में प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में मुस्कान प्रजापति,रानी यादव,
रागिनी कुशवाहा,खूशबू कुशवाहा,शिवानी कुशवाहा,रश्मि पाल,भागवती,प्रिंसी पाल
,क्रांति,राशि ने प्रतिभाग किया।जिसमें शिवानी प्रथम,राशि द्वितीय, भागवती तृतीय स्थान पर रहीं।विद्यालय की छात्राओं ने “हमाओं ललितपुर” लिखे सैल्फी स्टेण्ड के साथ खूब सैल्फी खींची।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand