उत्तर प्रदेशधर्मललितपुर

आज आयेंगें शंकराचार्य ओमकारानंद सरस्वती महाराज * विराट सनातन एकता यात्रा में सम्मिलित होंगे शंकराचार्य * सनातन संस्कृति संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम * 29 नवंबर को तुवन मंदिर पर जुटेंगे दिग्गज संत * जैन संत मुनि अविचल सागर महाराज भी रहेंगे सम्मिलित

ललितपुर।
सनातन संस्कृति संघ के तत्वाधान में ललितपुर नगर में विराट सनातन एकता यात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन 29 नवंबर को होगा। इस सनातन एकता यात्रा में प्रयागराज पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु शंकराचार्य ओंकारानंद सरस्वती महाराज एवं जैन संत मुनि अविचल सागर महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार प्रात 11:00 बजे तुवन मंदिर प्रांगण से यह यात्रा प्रारंभ होगी l यह यात्रा तुवन प्रांगण से घंटाघर एवं आजाद चौक से होते हुए कैलगुवा तिराहा से होते हुए टीकमगढ़ मध्य प्रदेश को जाएगी। इस कार्यक्रम में सनातन संस्कृति संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिप्रिया भार्गव एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रहेगी। पूर्व संयोजित कार्यक्रम के अनुसार ललितपुर के प्रमुख संत एवं हजारों की संख्या में लोग अपने वाहनों के साथ इस सनातन एकता यात्रा में सम्मिलित होंगें। वहीं कार्यक्रम के संयोजन द्वारा नगर के लोग एवं महिलाओं से इस यात्रा एवं भंडारा में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक मनोज जैन राजेंद्र कुशवाहा कास्ट ऑफ़ 24 प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बवेले, डॉ अक्षय टडैया, कौस्तुभ चौबे,अक्षय अलया, गजेंद्र सिंह, रवि कुशवाहा, पवन संज्ञा,पुष्पेंद्र राजा,संजू राजा, गौरव शर्मा, ओंकार सिंह तथा अजय जैन साइकिल राजू तिवारी ङोगराखुर्द,अमित संज्ञा,सहित नगर के प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे।

जगद्गुरु प्रयाग पीठाधीश्वर ओंकारानंद सरस्वती 28 एवं 29 नवंबर को ललितपुर में उपस्थित रहेंगे तथा सनातन संस्कृति संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। 28 नवंबर को प्रातः 6:00 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस से झांसी रेलवे स्टेशन पर आगमन होगा। उसके पश्चात सर्किट हाउस में विश्राम एवं 11:00 बजे रामराजा सरकार के दर्शन करके शाम 3:00 बजे ललितपुर आएंगे। उसके बाद शाम 5:00 बजे तुम्हारा मंदिर में दर्शन एवं रात्रि विश्राम होगा 29 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे तुवन मंदिर प्रांगण में सनातन संस्कृति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे। शाम 5:30 बजे जगतगुरु शंकराचार्य शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली प्रस्थान करेंगे l जनपद मे स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जगतगुरु शंकराचार्य की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button