
ललितपुर।
मा0 नरेन्द्र कुमार झा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर एवं नन्द प्रताप ओझा, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ललितपुर की अध्यक्षता में मध्यस्थगणों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मेें सूबेदार सिंह, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, यशवन्त कुमार सरोज, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री रीता खरे, मीडियेटर, कु0 रमा सक्सेना मीडियेटर, श्री राजेन्द्र सिंह मीडियेटर, राजकुमार जैन मीडियेटर, बृजकिशोर जैन मीडियेटर, महिपाल सिंह मीडियेटर, रामगोपाल अहिरवार मीडियेटर, अरूण कुमार जैन मीडियेटर, शादीलाल जैन मीडियेटर, श्रीमती रत्नप्रभा जैन मीडियेटर, सुरेश कुमार खरे मीडियेटर, बृजेश कुमार श्रीवास्तव मीडियेटर, प्रमोद कुमार जैन मीडियेटर, संतोष कुमार जैन मीडियेटर, लोकपाल सिंह मीडियेटर, रामपाल सिंह मीडियेटर, जमील अहमद मीडियेटर,उपस्थित रहे।
बैठक में मध्यस्थगणों को निर्देशित किया गया कि पक्षकारों को सुलह समझौता के आधार पर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करायें।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand