
ललितपुर : उ०प्र० शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 17-04-2025 को आदरणीय अपर जिलाधिकारी (वित्त एंव राजस्व) ललितपुर की अध्यक्षता में राज्य कर विभाग के समस्त अधिकारी एंव जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एंव तहसीलदारों के साथ बकाया वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें राज्य कर विभाग के अन्तर्गत बकायेदार फर्म / व्यक्तियों से माह अप्रैल 2025 में निर्धारित किये गये लक्ष्य के सापेक्ष वसूली किये जाने की कार्य योजना बनाते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माह में अधिक से अधिक बकाया धनराशि की वसूली कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में श्री मु० नासिर, उपिजलाधिकारी, श्री मनीष कुमार उपजिलाधिकारी, श्री तनवीर हसन तहसीलदार, श्री रवीन्द्र कुमार तहसीलदार, श्री मनोज श्रीवास्तव तहसीलदार, श्री भानूप्रताप सिंह, राज्य कर विभाग की ओर से श्री हीरालाल जायसवाल, उपायुक्त एंव श्री शाइस्ता परवीन सहायक आयुक्त, श्री अंकुश चौबे प्रशासनिक अधिकारी श्री मनीष कुमार रजक प्रधान सहायक इत्यादि उपस्थित रहें।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand