उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

डॉ. राजशेखर, (आई0ए0एस0) प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), लखनऊ द्वारा जनपद ललितपुर में जल जीवन मिशन की दो नग योजनाओं का औचक निरीक्षण किया

आज दिनांक 04.04.2025 को डॉ. राजशेखर, (आई0ए0एस0) प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), लखनऊ द्वारा जनपद ललितपुर में जल जीवन मिशन की दो नग योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मा0 जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता (बुन्देलखण्ड क्षेत्र), उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) झांसी श्री राकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता (वि/यां), खण्ड कार्यालय, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) झांसी श्री जे0के0 गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, खण्ड कार्यालय, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) ललितपुर श्री अवनीश सिंह एवं फर्म के प्रतिनिध श्री आकाश सिंह एवं श्री सुभाष विश्नोई उपस्थित रहे।
कड़ेसराकलां-मऊ ग्राम समूह पेयजल योजना के निरीक्षण के समय डब्ल्यू0टी0पी0 संचालित पाया गया। उक्त योजना के दो ग्रामों कड़ेसराकलां एवं मुकटौरा में पेयजल आपूर्ति चालू पायी गयी।
कड़ेसराकलां-मऊ योजना अन्तर्गत 11 डस्क् क्षमता के ॅज्च्ए बेतवा नदी पर 01 नग इण्टेक वैल एवं 22 नग ग्रामों में लगभग 8000 नग गृह पेयजल संयोजन, 05 नग सी0डब्ल्यू0आर0 एवं 10 नग ओ0एच0टी0 का निर्माण किया गया, योजना अन्तर्गत सभी 22 नग ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
बदनपुर ग्राम समूह पेयजल योजना के निरीक्षण में योजना में निर्मित 7 डस्क् क्षमता का ॅज्च् संचालित पाया गया एवं ग्राम कड़ेसराखुर्द के निरीक्षण में ग्राम में नियमित जलापूर्ति होती पायी गयी। बदनपुर ग्राम समूह पेयजल योजना अन्तर्गत शहजाद बांध पर एक नग सीपी टैंक, 7ण्00 डस्क् क्षमता के डब्ल्यू0टी0पी0, 04 नग सी0डब्ल्यू0आर0 एवं 08 नग ओ0एच0टी0 के द्वारा योजना के 31 नग ग्रामों में 6010 नग गृह पेयजल संयोजनों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button