
नरेन्द्र कुमार झा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर के निर्देशानुसार श्री यशवन्त कुमार सरोज, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार, ललितपुर, द्वारा दिनांक 03.04.2025 को जिला कारागार, ललितपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
यशवन्त कुमार सरोज, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , ललितपुर, श्री मुकेश कुमार, अधीक्षक, जिला कारागार, श्री राहुल गौतम, लीगल एड डिफेंस काउसिंल द्वारा निरूद्ध बन्दियों को उनके अधिकार एवं विधिक साक्षरता से विस्तृत रूप से अवगत कराया तथा वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है एवं किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह कारागार प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते है।
शिविर का संचालन श्री जीवन सिंह, कारापाल , द्वारा किया गया एवं सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर उपरोक्त के अतिरिक्त श्री जयनारायण भारती उप कारापाल एवं न्यायालय की ओर से रोहित राठौर , श्री विकास उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand