*थाना नाराहट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार ।*

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय ललितपुर श्री मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन मे ,श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महोदय पाली श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्त/वारण्टीगणों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अन्तर्गत थाना नाराहट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी/अभियुक्त- 1—रमेश कुमार उर्फ कल्लू गुप्ता पुत्र महादेव प्रसाद उम्र करीब 64 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरा खुर्द थाना नाराहट जनपद ललितपुर सम्बन्धित केश नं0 3057/02 धारा 26 वन अधिनियम ता0पे0 25.04.2025 मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद ललितपुर, को उसके घर के बाहर से नियमानुसार गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त/वारण्टी का नाम व पता –*
रमेश कुमार उर्फ कल्लू गुप्ता पुत्र महादेव प्रसाद उम्र करीब 64 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरा खुर्द थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
*गिरफ्तारी की दिनांक*- 22.04.2025
*गिरफ्तार करने वाल टीम के अधिकारी/कर्मचारी गण का नाम –*
1.श्री प्रमोद कुमार प्रभारी निरीक्षक नाराहट
2.उ0नि0 श्री खूबेलाल थाना नाराहट
3.हे0का0 प्रवेन्द्र सिंह थाना नाराहट
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand