*ललितपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के विरूद्ध की गयी बडी कार्यवाही*

*ललितपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के विरूद्ध की गयी बडी कार्यवाही*
*गैंगलीडर अजय रावत उर्फ अम्बानी, गैंग सदस्य दीपक जैन, वीरेन्द्र जैन व आशीष साहू द्वारा अर्जित की गयी कुल- 57 लाख 55 हजार 406 रूपये लगभग की चल/अचल सम्पत्ति को धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया कुर्क ।*
श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, ललितपुर श्री मो० मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अजय कुमार के पर्यवेक्षण में, शासन द्वारा अपराधियों/भूमाफियाओं के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत जनपद के अपराधियों/भूमाफियाओं के विरुद्ध की जा रही कठोर कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 1068/24 धारा 2/3 गैग्स्टर एक्ट बनाम अजय रावत उर्फ अम्बानी पुत्र रामनारायण नि0 क्षेत्रपाल मन्दिर के पीछे कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर से सम्बन्धित अभियोग में मा०न्यायालय जिलाधिकारी वाद संख्या 219/25 सरकार बनाम अजय रावत उपरोक्त कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या D202506450000219 अन्तर्गत धारा-14(1) गिरोहबन्द एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 आदेश दिनांकित 02.04.2025 के अनुपालन में गैंग लीडर अजय रावत व उसके सदस्यों द्वारा समाजविरोधी क्रियाकलापों से कोतवाली थाना क्षेत्र में अर्जित की गई अवैध चल/अचल सम्पत्ति में से जिसकी कीमत कुल 57 लाख 55 हजार 406 रूपये लगभग को मौके पर राजस्व टीम की उपस्थिति में मुनादी कराकर, नियमानुसार कुर्क किया गया तथा कुर्की के सम्बन्ध मे बोर्ड लगवाये गये।*
*कुर्क की गयी चल/अचल सम्पत्ति की कीमत का विवरण निम्नवत है।*
*गैंग लीडर अजय रावत उर्फ अम्बानी की अपराध से अर्चित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण-*
1.भूमि बैनामा संख्या 7725 आराजी संख्या 2589/1 क्षेत्रफल 1212.78 वर्गमीटर का ½ भाग रकवा 606.39 वर्गमीटर स्थित ग्राम रजवारा तहसील ललितपुर कीमत- 13,95,000 रूपये ।
2.सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया में जमा धनराशि -9275 रूपये ।
3.सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में एफडी में जमा धनराशि – 10,00,000 रूपये ।
*कुर्क की गयी सम्पति का मूल्य –24 लाख 04 हजार 275 रूपये ।*
*2.अभियुक्त दीपक जैन की अपराध से अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण-*
1.पीएनबी बैंक शाखा ललितपुर में जमा धनराशि-30951.52 रूपये ।
2. भूमि बैनामा संख्या 7725 आराजी संख्या 2589/1 क्षेत्रफल 1212.78 वर्गमीटर का ½ भाग रकवा 606.39 वर्गमीटर स्थित ग्राम रजवारा तहसील ललितपुर कीमत- 13,95,000 रूपये ।
3. भूमि बैनामा संख्या 9727 आराजी संख्या 552/1 क्षेत्रफल 106.83 वर्गमीटर स्थित सिविल लाईन तहसील ललितपुर कीमत- 12,05,000 रूपये ।
*कुर्क की गयी सम्पति का मूल्य –26 लाख 30 हजार 951.52 रूपये ।*
*अभियुक्त आशीष साहू की अपराध से अर्जित चल/अचल सम्पत्ति का विवरण-*
1. भूमि बैनामा संख्या 5881 आराजी संख्या 105/1 क्षेत्रफल 0.405 हे0 स्थित रीछपुरा तहसील पाली कीमत- 03,04,000 रूपये ।
2.वाहन संख्या यूपी 94 एएफ 3982, मोटर साईकिल, मूल्य- 1,12,000 रूपये ।
3.वाहन संख्या यूपी 94 एटी 0608, थ्री व्हीलर आपे, मूल्य – 2,70,000 रूपये ।
4. पीएनबी बैंक में जमा धनराशि- 34,179.72 रूपये
*कुर्क की गयी सम्पत्ति का मूल्य- 07 लाख 20 हजार 179.72 रूपये ।*
*तीनों अभियुक्तों की अपराध से अर्जित कुल कुर्क की गयी सम्पत्ति का मूल्य- 57 लाख 55 हजार 406 रूपये ।*
*1.अपराधिक इतिहास -अजय रावत उर्फ अम्बानी पुत्र रामनारायण नि0 क्षेत्रपाल मन्दिर के पीछे कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर*
1.मु0अ0सं0 172/24 धारा 420/406/504/506 भादवि थाना कोतवाली ललितपुर ।
2.मु0अ0सं0 284/24 धारा 386/504/506 भादवि थाना कोतवाली ललितपुर ।
3.मु0अ0सं0 1068/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली ललितपुर ।
*2.अपराधिक इतिहास अभियुक्त दीपक जैन पुत्र शिखर जैन नि0 मुहल्ला लक्ष्मीपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर*
1.मु0अ0सं0 172/24 धारा 420/406/504/506 भादवि थाना कोतवाली ललितपुर ।
2.मु0अ0सं0 284/24 धारा 386/504/506 भादवि थाना कोतवाली ललितपुर ।
3.मु0अ0सं0 1068/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली ललितपुर ।
*3.अपराधिक इतिहास वीरेन्द्र जैन पुत्र शिखर चन्द्र जैन नि0 मुहल्ला लक्ष्मीपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर*
1.मु0अ0सं0 172/24 धारा 420/406/504/506 भादवि थाना कोतवाली ललितपुर ।
2.मु0अ0सं0 1068/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली ललितपुर ।
*4.अपराधिक इतिहास आशीष साहू पुत्र धनीराम साहू नि0 सरस्वती स्कूल के पास तालाबपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर*
1.मु0अ0सं0 172/24 धारा 420/406/504/506 भादवि थाना कोतवाली ललितपुर ।
2. मु0अ0सं0 1110/18 धारा 13 जी एक्ट थाना कोतवाली ललितपुर ।
3. मु0अ0सं0 383/21 धारा 13 जी एक्ट थाना कोतवाली ललितपुर ।
4. मु0अ0सं0 1068/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली ललितपुर ।
*कुर्की की कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम -*
1. श्री अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर जनपद ललितपुर।
2.प्र0नि0 श्री हरिशंकर चन्द (विवेचक) थाना जखौरा जनपद ललितपुर मय टीम ।
3.निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली जनपद ललितपुर मय हमराह टीम।
4. राजस्व टीम जनपद ललितपुर ।
*नोट*- *जनपद ललितपुर पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही से जनपद में सट्टा व जुआ खिलाने वाले अपराधियों में भय व्याप्त होगा जिससे वह इस प्रकार के आपराधिक कृत्यो की पुनरावृत्ति नही करेंगे ।*
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand