*कोतवाली ललितपुर पुलिस व स्वाट /सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मकान के अन्दर IPL क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

आरोपियों के कब्जे से 26 मोबाइल फोन भिन्न-2 कम्पनियो के, 3 लैपटाप भिन्न-भिन्न कम्पनियों के, 11 एटीएम कार्ड, 3 आधार कार्ड, 5 बैंक पासबुक, 9 चैकबुक, सिमकार्ड व 5 रजिस्टर हुए बरामद
ललितपुर । अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश में पुलिस अधीक्षक मो ,मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर मुहल्ला लेडियापुरा थाना कोतवाली ललितपुर से मयंक साहू पुत्र प्रभूदयाल साहू निवासी 1572 द्वारिकापुरी इन्दौर मध्य प्रदेश उम्र 19 वर्ष 2. रोहित करन राजपूत पुत्र इन्दल राजपूत निवासी बटपुरा महेबा थाना जगम्मनपुर औरैया उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष 3. शीतल सेन पुत्र रामसेवक ग्राम अगौरा थाना महरौनी ललितपुर उम्र 25 वर्ष 4. नीतेश सेन पुत्र रज्जन सेन निवासी पहलवान कालेज के पीछे पनारी थाना कोतवाली ललितपुर उम्र करीब 20 वर्ष 5. धर्मेन्द्र साहू पुत्र जानकी प्रसाद साहू निवासी 1035 राजीव नगर नगरा प्रेमनगर झांसी 6. आशीष साहू पुत्र जगदीश साहू निवासी नहर के पास राजीव नगर नगरा थाना प्रेमनगर झांसी उम्र – 25 वर्ष 7. ऋषि परिहार पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम पडौली थाना कोतवाली उरई जिला जालौन उ0प्र0 उम्र – 24 वर्ष 8. विवेक कुमार पुत्र नाथूराम बाल्मीकि निवासी पुलिस कालौनी के पीछे मुहल्ला बधौरा थाना कोतवाली उरई जालौन उम्र–26 वर्ष को दिनांक -06.04.2025 को IPL क्रिकेट मैंच में एक मकान में आनलाइन सट्टा खेलते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया जिनके कब्जे से कुल 26 अदद मोबाइल फोन, 03अदद लैपटाप, 11 अदद एटीएम, 03 अदद आधार कार्ड, 05 अदद बैंक पासबुक, 09 चैकबुक, बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 382/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ (सट्टा) अधिनियम व 318(4)/111(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।*
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*
1. मयंक साहू पुत्र प्रभूदयाल साहू निवासी 1572 द्वारिकापुरी इन्दौर मध्य प्रदेश उम्र 19 वर्ष
2. रोहित करन राजपूत पुत्र इन्दल राजपूत निवासी बटपुरा महेबा थाना जगम्मनपुर औरैया उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष
3. शीतल सेन पुत्र रामसेवक ग्राम अगौरा थाना महरौनी ललितपुर उम्र 25 वर्ष
4. नीतेश सेन पुत्र रज्जन सेन निवासी पहलवान कालेज के पीछे पनारी थाना कोतवाली ललितपुर उम्र करीब 20 वर्ष
5. धर्मेन्द्र साहू पुत्र जानकी प्रसाद साहू निवासी 1035 राजीव नगर नगरा प्रेमनगर झांसी
6. आशीष साहू पुत्र जगदीश साहू निवासी नहर के पास राजीव नगर नगरा थाना प्रेमनगर झांसी उम्र – 25 वर्ष
7. ऋषि परिहार पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम पडौली थाना कोतवाली उरई जिला जालौन उ0प्र0 उम्र – 24 वर्ष
8. विवेक कुमार पुत्र नाथूराम बाल्मीकि निवासी पुलिस कालौनी के पीछे मुहल्ला बधौरा थाना कोतवाली उरई जालौन उम्र–26 वर्ष
*पूंछताछ का विवरण -* *अभियुक्तगणों ने पूछतांछ में बताया कि साहब हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों में ऑनलाईन सट्टा खिलवाते हैं । हम लोग अपने -अपने मोबाइल फोन के माध्यम से पब्लिक के लोगो को IPL क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाली साइट को Whatsapp के जरिए जोडते है तथा Whatsapp पर ही उनको पेमेंट करने के लिये बार कोड व मोबाइल नंम्बर देते है । पेमेंट होने के बाद हम लोग उनको इन वेवसाइटो के आईडी व पासवर्ड देते है । खिलाडी के जीतने या हारने के बाद हम उन्हे पैसा नगद व ट्रान्सफर कर देते है । हार -जीत का जो भी हिसाब मैच के बाद होता है,उसको अपने इन्ही रजिस्टरों में अंकित करने के बाद शेष बची धनराशि को आपस में बांट लेते हैं । मोबाईल व लैपटाप के विषय में पूंछने पर बताया कि एक मोबाईल में केवल दो एकाउण्ट ही चलते हैं, जिस कारण से हम लोग इतने सारे मोबाईल फोन रखते हैं । हम लोग अलग-अलग मोबाईल से कस्टमर से बात करते हैं और लैपटाप के माध्यम से हार-जीत में लगायी गयी बाजी की धनराशि को क्वाइन में बदल कर उनको भेजते हैं। अभियुक्तों से बरामद सिमों के बारे में पूछा गया तो बताया के साहब ये सभी सिम कार्ड हम लोगों को सिम प्रदान करने वाले एजेन्टों के द्वारा कूटरचित इलैक्ट्रानिक उपकरणों/इलैक्ट्रानिक माध्यमों में हेरफेर करके फर्जी तरीके से निकालकर देते हैं जो दूसरे व्यक्तियों के नाम पर होती है । जिसके नाम पर सिम निकाला जाता है उनको इस बात की जानकारी भी नही होती है कि उनके नाम पर निकाले गये सिम का इस्तेमाल अपराधिक गतिविधियों में हो रहा है और इन्ही सिमों के मोबाइल नम्बरो के माध्यम से हम अपने इन्ही मोबाइलों में भिन्न-भिन्न आईडी बनाते हैं और आनलाइन सट्टा खेलने व खिलवाने का काम करते हैं, जिससे हमे अधिक धन लाभ होता है । साहब हम लोगो से गलती हो गयी हमे मांफ कर दीजिये ।*
*बरामदगी का विवरण*
1. 26 अदद मोबाइल फोन भिन्न-2 कम्पनियो के,
2. 03अदद लैपटाप भिन्न-भिन्न कम्पनियों के,
3. 11 अदद एटीएम,
4. 03 अदद आधार कार्ड,
5. 05 अदद बैंक पासबुक,
6. 09 अदद चैकबुक,
7. सिमकार्ड व
8. 05 अदद रजिस्टर
*गिरफ्तारी का दिनांक —-* 06.04.2025
*गिरफ्तार करने वाली टीम -*
1.प्र0नि0 रमेश चन्द्र थाना कोतवाली ललितपुर मय टीम ।
2.उ0नि0 अनुराग शर्मा सदर चौकी प्रभारी थाना कोतवाली ललितपुर मय टीम ।
3.उ0नि0 रोहित सिंह चौकी प्रभारी गोविन्द सागर बांध थाना कोतवाली ललितपुर मय टीम ।
4.उ0नि0 अंकित कौशिक चौकी प्रभारी नेहरू नगर थाना कोतवाली ललितपुर मय टीम ।
4. उ0नि0 अतुल तिवारी प्रभारी स्वाट मय टीम ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand